Hanuman Chalisa Rules: बजरंगबली हिंदुओं के आराध्य देवताओं में से एक माने जाते हैं. कहते हैं कि बजरंगबली का नाम लेने मात्र से ही इंसान के संकटों का निवारण हो जाता है. वहीं, हनुमान चालीसा का पाठ करने से जिंदगी में आने वाले कई तरह के कष्ट पहले ही समाप्त हो जाते हैं.
कुछ लोग परम हनुमान भक्त होते हैं और दिन भर में कई बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो कुछ लोग मंगलवार या फिर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते हैं लेकिन परिवार बजरंगबली के कुछ भक्तों को लगातार आराधना के बाद भी खास लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में कहा जाता है कि शायद वह हनुमान चालीसा पाठ करने में कोई बड़ी गलती कर रहे हों.
इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां
उन्हें पता ना हो लेकिन उनसे गलतियां हो रही हों. इसी के चलते उन्हें बजरंगबली का आशीर्वाद मिलने में देरी हो रही हो. यह बात तो आप जानते ही हैं कि हर एक चीज का सही तरीका और नियम होता है. इसी तरह से हनुमान चालीसा पढ़ने का भी सही तरीका होता है. अगर इसे ठीक से नहीं पढ़ा जाता है तो बजरंगबली का आशीर्वाद नहीं प्राप्त होता है. इसके साथ ही कई लोगों को बजरंगबली की नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है.
Vastu Tips for Broom: घर में इस तरह से न रखें झाड़ू, वरना कंगाल होते देर न लगेगी
हिंदू धर्म के मुताबिक, अगर आप नियमित हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और आपको पूर्ण परिणाम नहीं मिल रहा है तो आपको अपनी उन गलतियों को सुधारना चाहिए, जो कि आप हनुमान चालीसा पाठ के दौरान कर रहे होते हैं.
केवल भक्ति में लगाएं मन
शास्त्रों के मुताबिक, जब भी कभी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हों तो भक्तों को अपना पूरा मन केवल बजरंगबली की ही श्रद्धा और भक्ति में लगाना चाहिए. इस समय किसी से बातचीत नहीं करनी चाहिए, नहीं तो पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है.
आटा गूंथते समय मिलाएं ये 6 चीजें, जिंदगी में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां
नकारात्मकता से रहें दूर
हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान कभी भी किसी तरह की नकारात्मकता का भाव मन में नहीं लाना चाहिए. अगर भक्त ऐसा करते हैं तो उनका पाठ पूर्ण नहीं माना जाता है. कभी भी किसी भी हनुमान भक्त का न तो मजाक उड़ाना चाहिए और ना ही परेशान करना चाहिए. इसके चलते भी हनुमान जी नाराज हो जाते हैं.
गणपति का करें ध्यान
जब भी कभी हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करें, तो सबसे पहले भगवान गणेश का ध्यान जरूर करना चाहिए. इसके साथ ही कुल के सभी देवी देवताओं का स्मरण भी अनिवार्य माना गया है.
सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!
मंगलवार को तीन बार करें पाठ
शास्त्रों के मुताबिक, मंगलवार के दिन तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करना काफी शुभ माना जाता है. जब भी कभी मंगलवार के दिन आप पाठ करने बैठते हैं, उससे पहले एक पात्र में जल भरकर अवश्य रखें. इसके बाद जैसे ही हनुमान चालीसा का पाठ पूरा हो जाए, उस जल को ग्रहण कर लेना चाहिए. इससे आपको बजरंगबली की कृपा भी प्राप्त होगी और आपके सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे.
Comments are closed.