Vastu Tips For Wallet And Purse

इन वजहों से नहीं टिकता है आपके पास पैसा, आज से सुधार लो ये गलतियां

Vastu Tips For Wallet And Purse: अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन उनके मन के मुताबिक फल नहीं मिलता है. कुछ लोग पैसा कमाने के लिए अपना दिन-रात एक कर देते हैं लेकिन उनके पास में कभी भी पैसा टिकता ही नहीं है, किसी ना किसी बहाने से उनके पास रखा हुआ पैसा खत्म होता ही रहता है.

ऐसे में लोग समझ नहीं पाते हैं कि आखिर क्या करना चाहिए. इसके लिए कई तरह के वास्तु उपाय बताए गए हैं. दरअसल आपके पास पैसा टिकने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई वास्तु उपाय बताए गए हैं. जी हां, कई बार आपके पर्स में रखी हुई चीजें भी आपके पास धन की कमी की वजह बनती हैं, जिनके बारे में आपको नहीं पता होता है. आज हम आपको उन तमाम चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अगर आप अपने पर्स में रखते हैं तो आपके पास धन की कमी होती है. अगर आप उन्हें निकाल कर बाहर फेंक दें तो आपके पास से नेगेटिव ऊर्जा भी हट जाएगी और आपके पास धन का आगमन और उसका टिकना दोनों ही शुरू हो जाएगा.

Vastu Tips for Broom: घर में इस तरह से न रखें झाड़ू, वरना कंगाल होते देर न लगेगी

जी हां आपने देखा होगा कि कुछ लोग पैसों के मामले में लगातार नुकसान उठाते रहते हैं. ऐसे में माना जाता है कि पर्स में भरी हुई तमाम उल्टा-सीध की चीजें भी आपके पैसों के नुकसान की वजह होती हैं.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी अपने पर्स के अंदर किसी भी तरह का कोई कटा-फटा नोट, कोई पुरानी फोटो या खराब कागज नहीं रखना चाहिए. इससे आपके पास धन की कमी होती है.

आटा गूंथते समय मिलाएं ये 6 चीजें, जिंदगी में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां

पर्स में कभी भी किसी भी तरह का अनावश्यक बिल नहीं रखना चाहिए. नहीं तो आपकी जेब में आया हुआ पैसा भी तुरंत ही किसी ना किसी बहाने से चला जाता है.

कहते हैं कि पर्स जितना ज्यादा साफ सुथरा होता है और उसके अंदर की रखी चीजें जितने ही ज्यादा सलीके से होती हैं, उतना ही माता लक्ष्मी की कृपा के लिए शुभ माना जाता है.

सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!

पैसों की कमी कभी ना हो, इसके लिए हमेशा माता लक्ष्मी की कागज की फोटो हमेशा अपने पर्स में रखनी चाहिए और समय-समय पर इसे बदलते भी रहना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका पर्स कभी भी धन से खाली नहीं होगा.

पैसों की कमी को दूर करने के लिए आप अपने पर्स में श्रीयंत्र भी रख सकते हैं. इसे माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top