Vastu Tips for Broom Avoid keeping jhadu at these places of house

Vastu Tips for Broom: घर में इस तरह से न रखें झाड़ू, वरना कंगाल होते देर न लगेगी

Vastu Tips For Broom: झाड़ू एक ऐसी चीज है, जो कि हर घर, हर ऑफिस, हर दुकान पर मौजूद होती है. कुछ लोगों को तो पता है लेकिन बहुत सारे लोग आज भी इस बात से अनजान हैं कि झाड़ू को लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है. जी हां, एक तरफ जहां झाड़ू घर की साफ सफाई करने के काम आती है, वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए भी सफाई करने वाली झाड़ू ही काफी हद तक जिम्मेदार होती है.

इस बारे में लोगों को पता नहीं है लेकिन यह सच है. आपने देखा होगा कि लोग झाड़ू को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं. जहां पाते हैं, वहां रख देते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक गलत दिशा में अगर आप झाड़ू रखते हैं तो आप कुछ ही समय में कंगाल हो जाएंगे. कई बार आपको पता नहीं चलता है लेकिन आपके घर में धन की कमी की वजह झाड़ू की गलत दिशा भी होती है. अगर आप गलत तरीके से झाड़ू रखते हैं तो फिर आपके परिवार में तो लड़ाइयां होंगी ही, साथ ही पैसों की भी तंगी झेलनी पड़ेगी.

सुबह उठते ही हर रोज मुख्य द्वार पर करें ये काम, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!

यह बात तो आपको पता ही होगा कि धन को हमेशा तिजोरी में छिपाकर रखा जाता है लेकिन अगर हम आपसे कहें कि वास्तु शास्त्र भी झाड़ू के लिए यही कहता है तो आप क्या कहेंगे? जी हां, वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की झाड़ू को सदैव छिपाकर रखना चाहिए.

सकारात्मक ऊर्जा कर देती बाहर
चाहे ऑफिस की झाड़ू हो या फिर घर की. कभी भी उसे लोगों की नजरों के सामने नहीं पड़ने देना चाहिए. हर समय झाड़ू का दिखाई देना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि खुली जगहों पर रखी हुई झाड़ू घर की अच्छी ऊर्जा को बाहर कर देती है.

आटा गूंथते समय मिलाएं ये 6 चीजें, जिंदगी में बरसेंगी खुशियां ही खुशियां

खड़ा करके न रखें झाड़ू
कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. खड़ी हुई झाड़ू को वास्तु शास्त्र में अशुभ बताया गया है और इसे घर में दरिद्रता की वजह भी बताया गया है झाड़ू को सदैव जमीन पर लिटा कर ही रखें.

क्या है झाड़ू रखने की सही दिशा
हिंदुओं में वास्तु शास्त्र के मुताबिक, हमेशा घर के उत्तर पश्चिम या फिर पश्चिम कोने में झाड़ू और पहुंचे को रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में बरकत होती है और सुख शांति बनी रहती है. वास्तु के मुताबिक, कभी भी झाड़ू को उत्तर पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा में या फिर पूजा कक्ष में नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है और धन की कमी भी हो जाती है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top