Peepal Leaves to Shivling: आजकल सावन का पावन महीना चल रहा है. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है. कहते हैं कि जो कोई भी सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की विधि विधान से पूजा अर्चना करता है, उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. सावन के महीने में ज्यादातर लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं. वहीं, यह भी कहा जाता है कि सावन के महीने में पूजा के समय शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाना बेहद शुभ और फलदाई होता है.
सावन के महीने में शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से क्या-क्या लाभ मिलता है, चलिए बताते हैं-
सावन में मोर पंख देखने से मिलते हैं ये फायदे, जिंदगी से दूर हो जाएंगे संकट
शास्त्रों के मुताबिक, पीपल के पत्तों में भगवान शिव निवास करते हैं. जो कोई भी पूजा के समय शिवलिंग पर पीपल का पट्टा चढ़ाता है, उसके भाग्य खुल जाते हैं.
धर्म शास्त्रों के मुताबिक, अगर आप पीपल के पत्तों पर श्री राम लिखकर हनुमान जी और शिव जी दोनों को अर्पित करें तो इससे आपकी जिंदगी के ग्रहों के सभी दोष दूर हो सकते हैं.
भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से इंसान की जिंदगी के सभी कष्ट दूर होते हैं और जिंदगी में खुशहाली आने लगती है.
सावन के महीने में शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से घर के आर्थिक संकट दूर होते हैं और लक्ष्मी का आगमन होता है. ऐसे इंसान के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
जो कोई भी सावन के महीने में शिवलिंग पर पीपल का पट्टा चढ़ाता है, उसे भगवान भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा जमकर बरसाते हैं.
मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर पीपल का पत्ता चढ़ाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही सुख समृद्धि के द्वार खोलते हैं.
पैसा संभाले नहीं संभलेगा, शुक्रवार को करके देखें मनी प्लांट से जुड़े ये 4 उपाय
जो कोई भी मंदिर जाकर शिवलिंग पर पीपल का पत्ता अर्पित करता है, उसे अलग-अलग तरह के भयों से छुटकारा मिल सकता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.