cute girl dance video

Video: प्यारी सी बच्ची ने गोविंदा के गाने पर मटकाई कमर, डांस देख सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Google Trends Today: एक समय ऐसा था, जब बॉलीवुड में चीची यानी कि गोविंद छाए हुए थे. जी हां, चारों तरफ उन्हीं के गाने, उनकी फिल्में, उन्हीं की एक्टिंग के चर्चे होते थे. फिल्मों में उनके रोल से लेकर के डांस, गाने, एक्सप्रेशंस हर चीज के लोग दीवाने बने रहते थे. अपने डिफरेंट स्टाइल और अंदाज से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तगड़ी पहचान बनाई है. आज भी उनके गानों पर लोग झूमना पसंद करते हैं.

बहुत ही कम लोग होंगे, जो शायद ही गोविंद को ना जानते हों. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई उनका दीवाना है. वहीं, आजकल सोशल मीडिया के जमाने में कई लोग गोविंदा के गानों पर रील्स बनाते दिखाई देते हैं. कभी उनके डॉयलॉग्स पर एक्टिंग करते हैं तो कभी उनके गानों पर झूमते हैं या फिर डांस करते दिखाई देते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर 4-5 साल की बच्ची का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने गोविंदा के गाने पर ऐसा झन्नाटेदार डांस किया है कि खुद चीची यानी कि गोविंदा भी हैरान रह जाएंगे.

हंसिनी ने पंख फैलाकर बच्चों के लिए पानी में बनाया खूबसूरत घर, देखने वाले हुए फिदा, बोले- मां…मां होती है

हिल गया सोशल मीडिया
बच्ची का यह डांस देखकर हर कोई उसका फैन हुआ जा रहा है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप एक छोटी सी बच्ची को गोविंदा के गाने ‘नीचे फूलों की दुकान, ऊपर गोरी का मकान’ पर डांस करता देखेंगे. बच्ची ने गोविंदा की फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ के गाने पर ऐसा बिंदास डांस किया है कि उसके एक्सप्रेशंस के लोग दीवाने हो गए हैं. उसके डांस स्टेप इतने बेहतरीन हैं कि 1 मिनट के लिए लोगों की नजरें उस पर से हटा नहीं पाएंगे.

अपनी ही शादी में दूल्हे ने DJ पर किया तूफानी डांस, लोग बोले- दुल्हन कहीं भाग न जाए

लोगों ने जमकर की तारीफ
इस बच्ची का नाम कथा शिंदे बताया जा रहा है और उसके डांस पर तमाम लोग अपना प्यार बरसा रहे हैं. गोल-मटोल सी बच्ची ने अपने डांस से पूरे सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है. उसके डांस वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. क्यूट सी बच्ची का ऐसा धमाकेदार डांस देखकर लोग अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब. अन्य यूज़र ने लिखा- बहुत ही प्यारा डांस. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर छा चुका है और लोग खूब इसे शेयर कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top