Jiya Jale Song Tells Unique Feeling of Suhagrat Without Dirty Word: बॉलीवुड सिनेमा के इतिहास में कई पॉपुलर गाने लिखे गए हैं, जो कि सालों साल तक लोगों के चहेते बने रहे हैं. उनकी धुन या शब्द तो लोगों के दिलों-दिमाग में बस जाते हैं. उन्हें लोग जब भी गुनगुनाते हैं तो ऐसा लगता है नया-नया ही आया है. वही साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में भी एक धांसू गाना लिखा गया था, जो की सुहागरात पर बेस्ड था. इस गाने को गुलजार ने लिखा था.
मुस्कान बेबी के ठुमकों को देख बेकाबू हो गए चचा जान, स्टेज के पास पहुंचकर करने लगी ऐसी हरकत
बताया जाता है कि फिल्म ‘दिल से’ के इस गाने में एक नई नवेली दुल्हन की सुहागरात के एहसासों की कहानी को बयां किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह गाना सुहागरात की तर्ज पर बना था और लोगों ने इस जबरदस्त प्यार दिया था. खास बात तो यह है कि सुहागरात की तर्ज पर बना होने के बावजूद इस गाने में भी एक भी शब्द अश्लील या भद्दा नहीं था, जिसे गाने में या फिर सुनने में लोगों को जरा भी शर्म आए.
यह गाना शाहरुख खान और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था और यह हिट गाना है ‘जिया जले’. राइटर गुलजार ने इसमें सुहागरात के एहसासों से जुड़ी रोमांटिक कहानी को पेश किया और यह संगीत की दुनिया में मिसाल बन गया. मजेदार बात तो यह है कि इस गाने का खुमार अभी भी लोगों के सिर से नहीं उतरा है. इस गाने के बोल जितने ज्यादा फीलिंग भरे हैं, उतना ही संगीत भी खास है.
इस गाने के बारे में खुद गुलजार ने एक बार जिक्र किया था. राइटर गुलजार के गानों पर किताब लिखने वाले ट्रांसलेटर नसरीन मुन्नी कबीर ने कहा कि इस गाने को लिखने का मतलब ही यही था कि सुहागरात पर दुल्हन की फीलिंग्स को पर्दे पर बयां किया जाए. मजेदार बात तो यह है कि इसमें एक भी गंदा और अभद्र शब्द नहीं था.
Video: संस्कारी भाभी ने घर की छत पर ढाई मिनट तक किया जहर डांस, हरी साड़ी में लगी बिलकुल मोरनी सी
शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की इस फिल्म को साल 1998 में बेहद पसंद किया गया. इतना ही नहीं डायरेक्ट मणिरत्नम ने भी फिल्म में इस गाने को बड़ी ही संजीदगी से पेश किया. गाने को संगीत दिया था ए आर रहमान ने और लिरिक्स लिखे गुलजार साहब ने. उससे भी खास बात यह है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था. यह गाना आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है. वहीं, फिल्म का एक और गाना भी लोगों को काफी पसंद आया था. उस गाने का नाम था ‘छैंया-छैंया’. इस गाने को चलती ट्रेन पर शूट किया गया था और इसमें मलाइका अरोड़ा शाहरुख खान की केमिस्ट्री ने लोगों के दिलों में तगड़ी जगह बनाई थी.