Truth about Naagmani: बॉलीवुड फिल्मों और टेलिविजन शोज में कई बार दिखाया जाता है कि जो नाग-नागिन काफी पुराने हो जाते हैं, उनके पास हीरे की चमकती हुई एक नागमणि होती है. नागमणि के चलते ही यह नाग-नागिन अपने रूप को बदल लेते हैं और आपस में वर्चस्व स्थापित करते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि नाग-नागिनों के पास वाकई में नागमणि होती है या फिर नहीं? यह केवल एक लोगों के मन का वहन है, चलिए आज हम आपको इसके बारे में सच बताते हैं.
दरअसल हिंदुओं की पौराणिक कथाओं में नागमणि के बारे में कई जगहों पर जिक्र किया गया है. कई पुराणों में नागलोक के बारे में भी बताया गया है. इसके मुताबिक, सांप अपनी इच्छा के अनुसार अपना रंग रूप बदल सकते थे. वराह मिहिर के द्वारा रचित वृहत्संहिता के मुताबिक, नागमणि का अस्तित्व वाकई में है यानी कि इस धरती पर नागमणि मौजूद है. नागमणि को ‘सर्प मणि’ भी कहा जाता है.
दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के दमदार 10 उपाय, चुंबक की तरह आएगा पैसा
नागमणि के काल्पनिक किस्से
नागमणि के बारे में रहते हैं कि यह आग की तरह बेहद ही चमकीली होती है. जहां पर नागमणि होती है, वहां पर केवल प्रकाश ही प्रकाश नजर आता है. वहीं, जीव वैज्ञानिकों की मानें तो नाग-नागिन के पास नागमणि जैसी कोई चीज नहीं होती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी कोई भी धातु नाग-नागिनों के सिर पर नहीं होती है. यह केवल काल्पनिक कहानियों में ही बताया जाता है. फिल्मों और सीरियल्स में नाग-नागिन के पास नागमणि होने के काल्पनिक किस्से दिखाए जाते हैं लेकिन असल जिंदगी में इसका कोई अस्तित्व नहीं है.
इस वजह भगवान को चढ़ाई जाती है दूर्वा घास, लोगों को आज तक नहीं पता असली महत्व
नागमणि पर क्या कहती है साइंस
साइंस की माने तो नाग-नागिनों के पास किसी तरह की कोई नागमणि नहीं होती है और ना ही कोई ऐसा रत्न होता है, जिसमें अलौकिक शक्तियां होती हों. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर नागमणि का अस्तित्व वाकई में होता तो वन्य जीव की दिशा में काम कर रहे लोग कभी ना कभी तो इसे देख ही पाते यानी कि आज तक कहीं भी धरती पर नागमणि नहीं पाई गई है. ऐसे में वह इस बात को सिरे से नकारते हैं.
नंदी के कान में इस तरह से बोलें अपनी मनोकामना, चंद दिनों में महादेव की होगी कृपा
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)