काला धागा – आजकल पैरों में काला धागा पहनना एक ट्रेंड सा हो गया है. लड़की हो या लड़का, दोनों के ही पैरों में काला धागा बंधा नजर आता है. लोगों की मानें तो पैरों को कूल दिखाने के साथ-साथ यह बुरी नजर से भी बचाता है.
पर क्या आप इसे पहनने का सही तरीका या सही पैर जानते हैं. नहीं न… ऐसे में अगर आपको लगता है कि बिना सही जानकारी के पैरों में पहना हुआ काला धागा आपको फायदा पहुंचा रहा है तो आप बिल्कुल गलत हैं. हालांकि इसमें परेशान होने की भी जरूरत नहीं है. जरूरत है तो बस सही जानकारी की. इस आर्टिकल में आप इसी के बारे में जानेंगे.
वैसे तो ज्योतिष शास्त्र में काली और बुरी शक्तियों से बचाव के लिए कई उपाय बताए गए हैं. कई उपाय अपनाने जहां कठिन होते हैं, वहीं कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें करना काफी आसान होता है. इनमें से एक होता है पैरों में काला धागा बांधना.
हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार, काला धागा न्याय के देवता शनि महाराज का सूचक होता है. यह जीवन से नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है. बुरी नजर से बचने के लिए लोग गले, हाथ, बाजू और पैर में काला धागा पहनते हैं. तो अगर आप भी काला धागा धारण करना चाहते हैं तो इस शनिवार के दिन अपने आस-पास के किसी शनि मंदिर में जाकर ही धारण करें.
लड़किया और महिलाएं इस पैर में पहनें काला धागा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कन्याओं और महिलाओं को हमेशा अपने बाएं पैर में ही काला धागा पहनना चाहिए. हिंदू धर्म में स्त्रियों के बाएं अंग को शुभ माना गया है. इसलिए जब भी काला धागा धारण करें, सदैव बाएं पैर में ही करें.
ऐसे बांधे काला धागा
नजर दोष से बचने के लिए पैरों में काला धागा शनिवार के दिन ही धारण करना चाहिए. इससे इसके उत्तम फल प्राप्त होते हैं. ध्यान रहे कि कभी भी कोई भी धागा पैरों में न पहनें. केवल अभिमंत्रित काला धागा ही पहनना चाहिए. साथ ही पहनने से पहले रुद्र गायत्री मंत्र जाप भी आवश्यक है.
काले धागे में बांधें इतनी गांठें
स्त्रियों को काला धागा धारण करते समय 7 गांठें बांधनी चाहिए. वहीं, हर गांठ को बांधते समय न्याय के देवता शनि महाराज के ॐ शनये नम: मंत्र का जाप करना भी जरूरी है. इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं. बता दें कि जब कभी पैरों का काला धागा बदलना हो तो शनिवार के दिन ही बदलें. साथ ही इसे बहते जल में भी प्रवाहित कर देना चाहिए. साथ ही पैर में पहने गए काले धागे को एक साल में बदला जाना चाहिए.
इन लोगों को जरूर पहनना चाहिए काला धागा
– तरक्की में बाधा झेल रहे लोगों को काला धागा अवश्य पहनना चाहिए. बहुत मेहनत के बाद भी अगर फल नहीं मिलता है, तो काला धागा इन मुसीबतों को काटता है.
– आर्थिक नुकसान झेलने वाले इंसान को काला धागा पहनने से लाभ मिलता है.
– शादी में बाधा झेल रहे या शादीशुदा जिंदगी की दिक्कतों से बचने के लिए यह लाभकारी होता है.
– जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु और शनि कमजोर होता है, उनके लिए काले धागे का धारण करना शुभ माना गया है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)