Numerology Tips: सास-बहू का रिश्ता कितना ज्यादा प्यारा और नोंक-झोक भरा होता है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. जब भी किसी लड़की की शादी तय होती है तो वह अपने नए घर-परिवार को लेकर के काफी टेंशन में रहती हैं. वह यह सोचती हैं कि कैसे वह परिवार में एडजस्ट करेंगी लेकिन वहां अगर कोई उसे सबसे ज्यादा बेहतर तरीके से समझता है तो वह उसकी सास होती हैं.
वहीं, अंक ज्योतिष में भी बताया गया है कि किसी भी इंसान की जन्मतिथि के अनुसार उसके बारे में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. जन्मतिथि के अनुसार, आप यह भी जान सकते हैं कि उसे इंसान का मूलांक क्या है और कौन सी तारीख को पर जन्म लेने वाली लड़कियां अपनी सासू मां की लाडली होती हैं?
बाथरूम में रख दें ये 3 चीजें, दौड़ी चली आएगी सफलता
भले ही लोग आजकल इस बात को मानें ना मानें लेकिन मूलांक ज्योतिष काफी महत्व रखता है और इसके जरिए आप अभी से जान सकती हैं कि आपको अपने ससुराल में कितना प्यार मिलने वाला है?
मूलांक 3 वाली लड़कियां
मूलांक तीन वाली लड़कियों के बारे में कहा जाता है कि यह लड़कियां जन्म से काफी लकी होती हैं. अगर किसी लड़की का जन्म 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को होता है तो उनका मूलांक 3 होता है. इन तारीख में जन्म लेने वाली लड़कियों का स्वामी ग्रह गुरु माना जाता है और यह अपने साथ किस्मत का पिटारा लेकर आती हैं.
मूलांक ज्योतिष में बताया गया है कि जिनकी लड़कियों का मूलांक 3 होता है. वह अपने स्वभाव और गुणों के चलते सास की बहुत ज्यादा प्यारी होती हैं. यह हर किसी की देखभाल करने में भी काफी आगे रहती हैं. मान्यताओं के अनुसार, 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्म लेने वाली लड़कियां शादी के बाद जिस भी घर की बहू बनती हैं, वहां के लोगों की किस्मत रात-रात पलट देती है और यह ससुराल के लिए बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं.
Vastu Tips: अपने सगों को भी बिना पैसे न दें ये चीजें, शुरू हो जाएगा बुरा समय
मूलांक 3 वाली लड़कियां अपने परिवार पर जमकर प्यार लुटाती हैं और इनमें सकारात्मक ऊर्जा कूट-कूट कर भरी होती है. मान्यताओं के अनुसार, 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेने वाली लड़कियां पति के लिए भी काफी सौभाग्यशाली मानी जाती हैं और उनके दांपत्य जीवन में हमेशा खुशहाली का माहौल बना रहता है. मूलांक 3 में लड़कियों को हंसमुख कहा जाता है और इन्हें लड़ाई झगड़े से नफरत होती है. इसके चलते यह ससुराल पहुंचते ही अपनी सासू मां की फेवरेट बन जाती हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.