guruwar ke upay

गुरुवार के आसान उपाय दिलाएंगे भगवान विष्णु की कृपा, हर काम में होंगे सफल

Guruwar Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन का काफी महत्व होता है. सप्ताह में 7 दिन होते हैं. हिंदुओं में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है, ऐसे में गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. कहते हैं कि जो लोग गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. उनकी हर इच्छा को भगवान विष्णु पूरा करते हैं.

कई बार जिंदगी में लाख मेहनत, लाख कोशिश करने के बावजूद इंसान को सफलता प्राप्त नहीं होती है. कहते हैं कि ऐसे में उसे कुछ वास्तु उपाय का भी सहारा अवश्य लेना चाहिए. ऐसे में गुरुवार के दिन जो उपाय किए जाते हैं, उनसे आपकी सभी मनोरथ हल होते हैं और आप जिस भी काम में हाथ डालते हैं, उसमें सभी आपको सफलता प्राप्त होती है.

चलिए आपको बताते हैं कि गुरुवार के दिन कौन से उपाय करने से भगवान विष्णु आपके ऊपर प्रसन्न होंगे और आपको हर काम में सफलता मिलेगी-

नवरात्रि में किस्मत चमका देंगे ऐसे सपने

हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु स्वयं निवास करते हैं. इस दिन केले का सेवन भूल कर भी नहीं करना चाहिए और हो सके तो केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

गुरुवार के दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है. इस दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करने से कई सारी दिक्कतों से छुटकारा मिलता है. जो लोग इस दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करते हैं, उनकी नकारात्मकता दूर होती है और उसके घर में सुख-समृद्धि आती है.

घर के मेन गेट पर स्वास्तिक बनाना सही है या फिर…जानें सच्चाई

माना जाता है कि गुरुवार के दिन घर में झाड़ू-पोंछा नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. जो लोग गुरुवार के दिन घर में झाड़ू-पोछा लगाते हैं, उससे गुरु दशा कमजोर हो सकती है.

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की कृपा को पाने के लिए केले के पेड़ के सामने दीपक जलाना काफी शुभ होता है, इससे हर मनोकामना पूरी होती है. हो सके तो गुरुवार के दिन पीले वस्त्र ही धारण करें. ऐसा करने से किस्मत चमक जाती है. गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनने से आर्थिक संकटों से भी छुटकारा मिलता है.

करवा चौथ पर सुहागिनें लगाएं मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइनें, पतिदेव भी हो जाएंगे फिदा

गुरुवार के दिन दान का काफी महत्व है. इसमें हो सके तो पीली चीजों का दान करें. इससे भगवान विष्णु की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है और घर में लक्ष्मी का आगमन भी बना रहता है. गुरुवार के दिन आपको पीली वस्तुएं जैसे की हल्दी चना पीले फल सोना आदि का दान भी है शुभ होता है.

ध्यान रखें कि गुरुवार के दिन किसी को भी गलती से उधर नहीं देना चाहिए और ना ही लेना चाहिए. इससे अधिक संकट टूट पड़ते हैं. अगर आप चाहते हैं कि अपनी जिंदगी में सुख-समृद्धि आए और आप खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करें तो आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के लिए उपाय अवश्य करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top