swastik banane ka sahi tari

घर के मेन गेट पर स्वास्तिक बनाना सही है या फिर…जानें सच्चाई

Swastik on Main Door Benefits: स्वास्तिक एक ऐसा चिन्ह है, जो कि लगभग सभी हिंदू घरों में देखने को मिलता है. कभी कुछ लोग अपने घर के दरवाजों पर बनाते हैं तो कभी घर के मंदिर में घर में. कोई भी पूजा पाठ या फिर शुभ काम हो स्वास्तिक जरूर बनाया जाता है. यह बेहद ही शुभ होता है. कई बार लोग स्वास्तिक को घर के में गेट पर बनाते हैं लेकिन ऐसा करना सही होता है या फिर गलत, इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.

स्वास्तिक को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. इसे ज्यादातर कुमकुम या हल्दी से बनाया जाता है. कोई भी शुभ काम हो बिना स्वास्तिक के अधूरा माना जाता है. कहते हैं कि घर के मुख्य द्वार पर अगर हल्दी से स्वास्तिक को बनाया जाए तो यह शुभता को आकर्षित करता है और इससे घर में सुख समृद्धि आती है लेकिन स्वास्तिक को मुख्य द्वार पर बनाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए कि वहां पर किसी भी तरह की धूल या मिट्टी ना जमा हो.

घर में ऐसे लगाएं ‘सात घोड़ोंं की पेंटिंग’, पूरे परिवार का चमक जाएगा भाग्य, होगा पैसा ही पैसा

अगर घर के में गेट पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाते हैं तो इससे परिवार के सभी सदस्यों पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.

हल्दी का स्वास्तिक बेहद ही शुभ माना जाता है और इसे बनाने से घर के सभी वास्तु दोष और नकारात्मक प्रभाव खत्म हो जाते हैं.

बंद किस्मत का ताला खोल देगा पर्स में रखा कपूर, जानें और भी फायदे

हमेशा मेन गेट के उस साइड में स्वास्तिक बनाना चाहिए, जहां पर आप घर में प्रवेश करते समय उसके बाएं तरफ हों.

मेन गेट पर बनाए जाने वाला स्वास्तिक हमेशा पूजा वाली हल्दी से ही बनाया जाना चाहिए.

बहुत शुभ हैं सुबह के ये संकेत, पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब

अगर घर के में गेट पर जूते चप्पलों का ढेर लगा रहता है तो भूल कर भी वहां स्वास्तिक नहीं बनना चाहिए.

हमेशा साफ जगह पर इसे बनाना चाहिए, इसलिए घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का बनाना बेहद शुभ होता है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

1 thought on “घर के मेन गेट पर स्वास्तिक बनाना सही है या फिर…जानें सच्चाई”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top