paisa kaise tike main

Vastu Tips : महीने से पहले नहीं खाली होगा आपका बैंक अकाउंट, घर ले आएं ये 5 चीजें

Vastu Tips for Money: पैसा आज हर इंसान की जरूरत है. हर इंसान चाहता है कि उसके पास इतने पैसे हो कि वह अपनी जिंदगी आराम से जी सके. इसके लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन दिन-रात की मेहनत के बावजूद कुछ लोगों के पास पैसा टिकता ही नहीं है. जैसे ही उनकी सैलरी आती है, देखते ही देखते बन जाने कैसे हवा की तरह फुर्र हो जाती है. यह कोई समझ नहीं पाता. कई बार तो महीना खत्म होने से पहले ही बैक अकाउंट पूरी तरह से खाली हो जाता है.

ऐसे लोगों के ऊपर हमेशा किसी न किसी तरह का कर्ज चढ़ा होता है या तो वह अपने काम की चीजों की EMI भरते-भारत रह जाते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि अपने खर्चों पर लगाम नहीं लगा पाते. ऐसे में अगर आप दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद आपके पास में पैसा नहीं टिकता है तो आपको अपने घर पर कुछ चीज रखनी चाहिए.

वास्तु में बताया गया है कि अगर यह चीज आप अपने घर में रखते हैं तो आपके घर में न केवल पैसा टिकना शुरू हो जाएगा बल्कि कभी भी धन की कमी नहीं होगी-

1 dhatu ka kachhua

धातु का कछुआ
हिंदू धर्म में कछुआ बेहद शुभ माना गया है. जिन लोगों के ऊपर कर्ज चढ़ा रहता है या फिर उनके घर में धन नहीं टिकता, उन्हें अपने घर में धातु का कछुआ अवश्य रखना चाहिए. लोग इसे पीतल, कांसे और चांदी के रूप में रखते हैं हालांकि कछुआ क्रिस्टल के रूप में भी रखा जा सकता है. कछुए को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है. ऐसे में जिस घर में भी कछुआ रखा होता है, वहां पर रुपये-पैसों से जुड़ी किल्लत नहीं होती और उनके घर में हमेशा धन बना रहता है. ध्यान रखें कछुए को सदैव उत्तर दिशा की तरफ रखें.

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में दिख जाएं ये 3 संकेत, समझिए आपसे बेहद प्रसन्न हैं मां दुर्गा

2 pyramid

पिरामिड
घर की आर्थिक तरक्की और धन लाभ के लिए वास्तु शास्त्र में पिरामिड का खास महत्व बताया गया है. वास्तु शास्त्र की मान्यता के अनुसार, जिस भी घर में पिरामिड होता है, वहां पर रुपया पैसा टिकता है. क्रिस्टल का पिरामिड है तो घर के कामकाजी सदस्य की सैलरी में तेजी से बढ़ोतरी होती है. पिरामिड की वजह से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है हालांकि इस बात का आपको ध्यान रखना है कि पिरामिड वहीं पर रखें, जहां पर घर के सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय गुजारते हों.

3 laghu nariyal

लघु नारियल
अभी तक अपने नारियल के बारे में तो सुना होगा लेकिन बहुत ही कम लोग लघु नारियल के बारे में जानते हैं. बता दें इसे श्रीफल भी कहा जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार, लघु नारियल जिस भी घर में होता है, वहां पर माता लक्ष्मी का वास होता है. उससे घर में किसी भी तरह का धन संकट नहीं आता है. इस घर के अन्न के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.

13 दिन तक चांदी कूटेंगी ये राशियां, मालामाल करेगा शुक्र का गोचर

4 kamalgatte ki mala

कमलगट्टे की माला
सभी जानते हैं कि कमलगट्टा पूजा पाठ में अवश्य इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को अपने घर में कमलगट्टे की माला जरूर रखनी चाहिए. हो सके तो घर के मंदिर में कमलगट्टे की माला रखें. इससे परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है. अगर आप इस माला से 108 बार इष्ट देव का नाम जपते हैं तो इससे घर में सकारात्मक आती है.

5 gomti chakra

गोमती चक्र
हिंदू धर्म के पूजा पाठ में गोमती चक्र का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. यह बेहद शुभ होते हैं और यह गोमती नदी में पाए जाते हैं. यह चक्र की आकृति वाले खास तरह के पत्थर होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस भी घर में गोमती चक्र रखे होते हैं, वहां पर आर्थिक संकट दूर रहता है और सुख समृद्धि का वास होता है. ध्यान रखें 11 गोमती चक्र को पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें. इससे माता लक्ष्मी आपके घर में निवास करेंगे.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top