Uncle Dance Video: शादी ब्याह का सीजन चल रहा हो और मजेदार डांस वीडियो देखने को ना मिलें, ऐसा कैसे हो सकता है. शादी विवाह के सीजन में एक से एक मजेदार डांस के दमदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो इतने ज्यादा अच्छे होते हैं कि उन्हें सेव करने का मन करता है. आज आजकल तो शादियों में डांस का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि बच्चे तो बच्चे, बूढ़े भी अपने टैलेंट को छुपाकर नहीं रखते हैं.
यह भी पढ़िए- चाचा-मामा और पापा भी झूम उठेंगे अंकल का यह डांस देखकर, खुद देखें Video
हाल ही में दो अंकल का एक जबरदस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. दोनों अंकल ने जिस तरीके से धांसू डांस किया है, जिस तरीके से किलर स्देप्स दिखाए हैं, उनसे जवान लड़के भी शर्म से पानी पानी हो जाएंगे. वैसे तो आप आपने अपने परिवार में चाचा-मामा-ताऊ को बहुत ही कम डांस करते देखा होगा लेकिन आज का यह वीडियो देखकर आपको उनकी याद जरूर आ जाएगी.
यह भी पढ़िए- दूल्हे ने शादी में गिफ्ट किया ‘गधे का बच्चा’, खुशी से रोने लगी दुल्हन, वीडियो देख सब हैरान
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शादी फंक्शन का ही है. ज्यादातर शादियों में आपने बड़े बुजुर्गों को महज कमर मटकाते हुए देखा होगा लेकिन आज के वीडियो में दो अंकल ने ‘छोटे मियां, बड़े मियां’ गाने पर डांस करके स्टेज पर धर्राटे काट दिए हैं. दोनों बुजुर्ग शख्स अमिताभ बच्चन और गोविंदा के गाने छोटे मियां बड़े मियां पर दमदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. काले सूट- मैचिंग शेड्स पहन कर दोनों अंकल ने इतना शानदार डांस किया है कि उन्हें देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. उनको डांस करता देख आपको यह लगेगा ही नहीं किया इतने एजेड हो सकते हैं. ऐसा लगेगा कि आपके सामने कोई प्रोफेशनल डांसर्स डांस कर रहे हो.
दोनों अंकल के डांस का यह शानदार वीडियो संगीत विद सालवी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. यह डांस वीडियो देखकर आप भी काफी खुश हो जाएंगे. दोनों अंकल के धमाकेदार डांस के वीडियो पर नेटिजेंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई लिख रहा है कि दोनों अंकल के अंदर कमाल का जोश है, जो जवान लड़कों को भी मात दे दे. वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि यह वीडियो देखने के बाद उनका दिन बन गया है. आपको इन अंकल का डांस कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं.
यह भी पढ़ें– OMG : शादीशुदा औरत ने ठुकराया प्रपोजल तो लड़के ने प्रेग्नेंट बताकर घर भेज दी एंबुलेंस

