Entertainment News: वैसे तो भारतीय सिनेमा में कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं और बॉक्स ऑफिस पर जमकर तहलका मचा चुकी हैं लेकिन आज आपको एक ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी हीरोइन को देखने के लिए व्यूवर्स ने सिनेमा हॉल की खिड़कियां तक तोड़ दी थीं. इस फिल्म के एक सेन ने ऐसा धमाल मचाया था कि लोगों के पसीने छूट गए थे. लोग ब्लैक में या फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे.
यह फिल्म 40 साल पहले आई थी. फिल्म ने शानदार कमाई भी की थी. इसमें एक्ट्रेस किमी काटकर की पॉपुलैरिटी ने ऐसा बवाल मचाया था कि उसे देखने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई थी. जिन लोगों को टिकट नहीं मिल पाया, उन लोगों ने सिनेमा हॉल्स की खिड़कियां भी तोड़ डाली थी.
लोगों के पसीने छुड़ा देती हैं तेजस्वी प्रकाश की ये फोटोज

इस फिल्म का नाम है ‘एडवेंचर ऑफ़ टार्ज़न’. यह 1985 में आई थी. थ्रिल और एडवेंचर से भरी यह फिल्म लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई थी. वहीं इस फिल्म की एक्ट्रेस किमी काटकर को जमकर अपने बोल्ड सींस के लिए खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में किमी काटकर ने इतने ज्यादा बोल्ड सीन दिए थे कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा दिया था. आज भी लोग इसे देखना खूब पसंद करते हैं.

इस फिल्म की कहानी एक टार्जन नाम के व्यक्ति की है, जो की बचपन से ही जंगलों में जानवरों के बीच पलता है और बड़ा होता है. जंगल के सभी जानवर चाहे जितने ही खूंखार हों, उसके दोस्त होते हैं. टार्जन का रोल एक्टर हेमंत बिरजे ने अदा किया था. उनकी यह पहली फिल्म थी. यह फिल्म इस कदर ब्लॉकबस्टर हुई थी कि हेमंत बिरजे रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे.

अवनीत कौर की वो 10 तस्वीरें, जो लोगों को बना देती हैं पागल
किमी काटकर ने भी इसमें अहम भूमिका दिखाई गई थी. जब कहानी आगे बढ़ती है तो इसमें टार्जन रूबी शेट्टी एक दूसरे के प्यार में पड़ जाता है. इसके बाद रूबी को पाने के लिए टार्जन किस-किस तरह की दिक्कतों का सामना करना करता है, इसके बारे में दिखाया गया है. फिल्म में कई जगह पर हेमंत बिरजे और एक्ट्रेस किमी काटकर के बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. शायद यही वजह रही थी कि यह फिल्म रातों रात हिट हो गई थी. उस समय यह फिल्म केवल 20 लाख रुपये खर्च करके बनाई गई थी लेकिन इसकी कमाई 3 करोड़ से ज्यादा की थी.









