इतने अमीर हैं पाकिस्तान के सबसे बड़े एक्टर फवाद खान, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
fawad khan

इतने अमीर हैं पाकिस्तान के सबसे बड़े एक्टर फवाद खान, नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Fawad Khan Net Worth: वैसे तो फवाद खान पाकिस्तानी एक्टर हैं लेकिन भारत में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें काफी पसंद किया जाता है. फवाद खान ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि मई महीने में ही उनकी बॉलीवुड की एक और फिल्म अबीर गुलाल आने वाली थी लेकिन पहलगाम अटैक के चलते इस फिल्म को इंडिया में अब बैन कर दिया गया है. फवाद खान के स्टाइलिश लुक के चलते ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत की भी कई लड़कियां उनकी दीवानी हैं.

Salman Khan Net Worth: इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं सलमान खान, दबंग की कमाई उड़ा देगी होश

फवाद की गिनती पाकिस्तान के सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में की जाती है. चाहे फिल्मों में हो या फिर टीवी सीरियल में, हर एपिसोड के लिए वह तगड़ी रकम वसूलते हैं. फवाद खान का नाम पाकिस्तान में न केवल मशहूर है बल्कि उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म खूबसूरत, कपूर एंड संस के अलावा ए दिल है मुश्किल में भी काम किया है. ऐसे में उनके कई फैंसी यह जानना चाहते हैं कि फवाद खान के पास कुल कितनी प्रॉपर्टी है, उनकी कुल नेटवर्क क्या है तो इसके बारे में आज आपको बताएंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के पास कुल 6 मिलियन डॉलर यानी की 48 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वूमेन एरा में दी गई जानकारी के अनुसार, एक्टर फवाद अपनी टीवी सीरियल के हर एपिसोड के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा कई अलग-अलग ब्रांड को एंडोर्स करते हैं, जिसके चलते उन्हें तगड़ी रकम मिलती है.

कहां से आती है इतनी कमाई
फवाद अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में रहते हैं. लाहौर में उनका बेहद आलीशान घर है. कराची में फवाद खान का एक शानदार बंगला है. इससे यह साफ जाहिर है कि उनके पास करोड़ों की अचल संपत्ति है. सेलिब्रिटीज वर्थ के रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की नेटवर्क लगभग 50 करोड़ रुपये के आसपास है. फवाद खान टीवी शोज, फिल्मों के अलावा वेब सीरीज से भी काम करते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ फवाद खान सुजुकी वितारा, पेप्सी, ओए होए, सैमसंग मोबाइल समेत कई अन्य बड़े ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. टीवी एड से भी उन्हें तगड़ी कमाई मिलती है.

लोगों को हंसा-हंसाकर कपिल शर्मा ने इकट्ठा कर लिया इतना बैंक बैलेंस, नेट वर्थ जानकर आ जाएंगे चक्कर

कार लवर हैं फवाद
फवाद खान के फैंस को यह जानकर खुशी होगी कि वह एक कार लवर हैं और उनकी गैराज में शानदार कलेक्शन मौजूद है. फवाद के पास 71 लाख की रेंज रोवर है. इसके अलावा 4.5 करोड़ रुपये की बेंटले कॉन्टिनेंटल भी है. फवाद के पास 90 लाख की फॉर्च्यूनर जीप है और लगभग 45 लाख की कीमत वाली हुंडई वरना भी मौजूद है. फवाद खान शादीशुदा हैं.

Scroll to Top