Mouni Roy Biography in Hindi: मौनी रॉय आज भारतीय मनोरंजन जगत का ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती, प्रतिभा और मेहनत से टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक एक अलग पहचान बनाई है. बंगाल की माटी से निकली इस अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग और आकर्षक व्यक्तित्व से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. मौनी का स्टाइल, स्क्रीन प्रेज़ेंस और ग्रेस उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाता है.
मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को कूचबिहार, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता अनिल रॉय एक ऑफिस सुपरिटेंडेंट थे जबकि मां मुक्ति रॉय एक थिएटर आर्टिस्ट थीं. परिवार में कला का माहौल होने के कारण मौनी बचपन से ही एक्टिंग की ओर आकर्षित थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स की पढ़ाई की और फिर मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, लेकिन एक्टिंग का जुनून इतना था कि उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़कर मुंबई का रुख किया.
पार्वती के किरदार ने दिलाई पॉपुलैरिटी
मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी, जिसमें उन्होंने कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया. यह रोल उन्हें रातोंरात पहचान दिलाने में कामयाब रहा. इसके बाद उन्होंने ‘कस्तूरी’, ‘दो सहेलियां’ और ‘देवों के देव… महादेव’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में शानदार एक्टिंग किया. ‘महादेव’ में पार्वती के किरदार ने उन्हें टीवी की टॉप एक्ट्रेस की श्रेणी में ला खड़ा किया.
दर्शकों को दीवाना कर दिया
हालांकि मौनी को असली लोकप्रियता कलर्स टीवी के सुपरहिट शो ‘नागिन’ से मिली. ‘नागिन’ सीरीज़ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. उनकी रहस्यमयी सुंदरता और दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना कर दिया. इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज़ जैसे ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा लिया और अपनी डांसिंग स्किल्स से सबको प्रभावित किया.

Trending GK Quiz: भूल तो नहीं गए बचपन में पढ़े GK के ये आसान सवाल, याद करो जवाब
अक्षय कुमार के साथ किया डेब्यू
टीवी पर सफलता के बाद मौनी ने 2018 में बॉलीवुड में एंट्री की. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके प्रदर्शन की खूब सराहना हुई. इसके बाद उन्होंने ‘मेड इन चाइना’, ‘रॉ’, और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में काम किया. ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी ने नकारात्मक किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

फैशन सेंस के लिए भी फेमस
मौनी रॉय अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए भी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर उनके ग्लैमरस लुक्स और स्टाइलिश तस्वीरें अक्सर ट्रेंड करती हैं. वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक प्रभावशाली परफॉर्मर और आत्मविश्वासी महिला भी हैं, जिन्होंने खुद को हर मंच पर साबित किया है.