Fitkari Ke Totke: हिंदुओं का पावन त्योहार दिवाली अब दूर नहीं है. दिवाली पर लोग भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, जिससे कि उन पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. हर इंसान चाहता है कि उसके घर में साल भर माता लक्ष्मी का आगमन बना रहे, उसके पास पैसों की कमी ना हो. कई बार दिन रात मेहनत करने के बावजूद लोगों के घर में पैसों की कमी बनी रहती है, ऐसे में आज हम आपको दिवाली से पहले कुछ खास टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो की फिटकरी से जुड़े हुए हैं.
अगर आप दिवाली से पहले यह टोटके कर लेते हैं तो साल भर आपके घर में छप्पर फाड़ कर धन की बारिश होती रहेगी. जी हां, दिवाली पर टोने-टोटकों का काफी असर माना जाता है. ऐसे में जो कोई भी यह टोटके एक बार कर लेगा, उसके घर में पूरे साल भर धन की कमी नहीं होगी. चलिए बताते हैं दिवाली पर फिटकरी के आसान और असरदार टोटके-
अगर आप अपनी दुकान या फिर बिजनेस से परेशानी झेल रहे हैं तो आपको काले कपड़े में फिटकरी को बांधकर में गेट पर टांग देना चाहिए. इससे आपकी ऑफिस से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी और तरक्की के सारे मार्ग खुल जाएंगे.
नवरात्रि में ऐसे करें मां दुर्गा का आवाहन, माता रानी होंगी प्रसन्न
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन हो तो आपको पान के पत्ते पर सिंदूर और फिटकरी रखकर उसे पीपल के पेड़ के नीचे पत्थर के नीचे दबा देना चाहिए. बता दें कि आपको यह काम छिपकर करना है और इसके बाद आपकी धन से जुड़ी सभी तरह की समस्याएं दूर हो जाएंगी हालांकि ध्यान रहे कि आपको यह उपाय तीन बुधवार तक लगातार करना है.
कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों के काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो अगर आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है तो आपको अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी फिटकरी की मात्रा मिलानी चाहिए. ऐसा करने से आपके बिगड़े हुए काम अपने आप बनने लगेंगे और आपके सभी आर्थिक संकट दूर हो जाएंगे.
Dhanteras 2023 Date: इस तारीख को है धनतेरस, जानें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त
अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो नवरात्रि की नवमी पर कमर में बांधी जाने वाली बेल्ट, छह नीले फूल, 5 फिटकरी के टुकड़े मां दुर्गा को अर्पित करने चाहिए. दशमी के दिन आपको इन सभी नीले फूलों को बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए, वहीं, बेल्ट का किसी कन्या को दान दे दें और फिटकरी को पर्स में रख लें. इसके बाद अगर आप किसी भी नौकरी की तलाश में निकलते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी.
अगर आपको लगता है कि आपका आपके आसपास नकारात्मकता बनी हुई है तो रात में सोने से पहले फिटकरी के पानी से अपने दांतों को साफ करें. इससे नकारात्मकता तो खत्म होती ही है, परिवार में भी सुख शांति बनी रहती है.
Diwali 2023: घर नहीं आएंगी मां लक्ष्मी, दिवाली आने से पहले हटा दें ये चीजें
माता लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए एक कटोरी में फिटकरी के कुछ टुकड़े लेकर बाथरूम में रख दें. ऐसा करने से घर में धन वृद्धि के योग बनते हैं. इससे परिवार का हर सदस्य सेहतमंद रहता है और कहीं भी अटका हुआ धन वापस मिल जाता है.
अगर किसी इंसान पर नजर दोष हो तो फिटकरी लेकर उसके सिर से पैर तक सात बार वारना चाहिए. ध्यान रखें आपको सातों बार फिटकरी को उसके पैर से स्पर्श करना है और फिर इसे जला दें. ऐसा करने से आपकी कई बाधाएं दूर हो जाएंगी.
फटे पर्स से होगी धन की बारिश, जानें कैसे
अगर परिवार में बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़ा हो रहा है तो फिटकरी को बांधकर बिस्तर के नीचे रख लें. ऐसा रखने से घर में खुशियां आती है और नकारात्मकता दूर होती है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.