Dinosaur Chaiyya Chaiyya

छैंया-छैंया गाने पर ‘डायनासोर’ ने किया तगड़ा डांस, Video देख आ जाएगी मौज

Viral Video: अगर कहीं पर भी बॉलीवुड का पॉपुलर गाना ‘छैंया-छैया’ बजता है तो लोगों के पैर अपने आप ही थिरकने लगते हैं. इसे वर्ल्ड फेमस म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान के द्वारा कंपोज किया गया है और मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने गाया है. अगर कहीं पर यह गाना सुनने को मिल जाए तो लोग तुरंत ही डांस करना शुरू कर देते हैं. कहा जाता है कि यह ऐसा गाना है जो कि कभी पुराना होने वाला नहीं है. 27 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी यह गाना लोगों के कानों को खूब सुकून देता है.

गुलजार साहब के लिखे हुए इस गाने में शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा की खूबसूरत जोड़ी ने ऐसा समां बांधा था कि आज भी लोग इसे न केवल देखना पसंद करते हैं बल्कि इस पर डांस करना भी खूब पसंद करते हैं. एनर्जी से भरे इस गाने को सुनने में एक अलग ही वाइब नजर आती है लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इस गाने पर कोई डायनासोर डांस कर सकता है. आपको भरोसा नहीं हो रहा होगा कि इस गाने पर कोई डायनासोर भी डांस कर सकता है क्योंकि वह तो इस दुनिया में बचे ही नहीं हैं लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आप शायद गलत हैं.

डांस करती लड़कियों के बीच पहुंचे लड़के को पड़ने लगी लातें, Video देख हंस-हंसकर होंगे परेशान

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कॉन्सर्ट में लोग बॉलीवुड के पॉपुलर गाने छैंया-छैंया पर डांस कर रहे हैं. इतने सारे लोगों के बीच ‘टरबोसोरस’, जो की डायनासोर की प्रजाति कही जाती है, भी गाने की बीट पर खूब मटकाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह नजारा देखकर आपका मन भी डांस करने को करने लगेगा.

View this post on Instagram

A post shared by I'm_peracetamol (@im__peracetamol)

चील सी है नजर, तो 30 सेकेंड में ढूंढ कर दिखाएं इस फोटो में केवल 3 अंतर

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 76 मिलियन साल पुराना, फिर भी छैंया-छैंया पर वाइब एंजॉय. वायरल वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि किसी इंसान ने डायनासोर जैसे कपड़े पहन रखे हैं और वह ही इसके अंदर से डांस कर रहा है. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा – इस गाने ने उन्हें विलुप्त होने से बचा लिया. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- एज इज जस्ट नंबर. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दुनिया भले खत्म हो जाएगी लेकिन यह गाना पुराना नहीं होने वाला, वाइब है बॉस, वाइब. वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह डांस लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.

Scroll to Top