Water Supply Business in Summer: पैसा हर इंसान की पहली जरूरत है. कहते हैं कि आज के समय में बिना पैसे के कोई काम हो ही नहीं सकता है. ऐसे में हर कोई पैसे कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करता है लेकिन कई बार नौकरी करके भी इंसान अपनी ज़रूरतें नहीं पूरी कर पाता है क्योंकि आजकल बहुत ज्यादा महंगाई बढ़ गई है. ऐसे में हर कोई अपना बिजनेस करने का सपना देखता है .खास करके युवा अपना बिजनेस करके अपने पैरों पर कम समय में खड़े होना चाहते हैं लेकिन इसके लिए वह ऐसे बिजनेस आइडिया तलाश करते हैं, जिनमें कम लागत से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके.
सभी जानते हैं कि आजकल ठंड का मौसम गुजर रहा है और गर्मी आने वाली है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू किया जाए कि पहले दिन से तगड़ी कमाई होने लगे तो इस आइडिया को जानने के लिए आपको यह खबर पढ़नी पड़ेगी. सभी जानते हैं कि बिना पानी के जिंदगी नहीं होती है. अगर इंसान को कुछ देर पानी पीने के लिए ना मिले तो उसकी जान पर बन आती है. एक तरह से देखा जाए तो साफ पानी की डिमांड आजकल बहुत तेजी से बढ़ रही है. एक समय था, जब गली-कूचों में लगे नलों में पानी पीकर लोग अपनी प्यास बुझा सकते थे लेकिन आजकल सब तरफ खराब पानी ही मिलता है और इसके चलते लोग बीमारी का शिकार भी हो रहे हैं. ऐसे में हर कोई साफ और प्यूरिफाइड पानी पीना चाहता है.
Business Idea: कुछ ही दिन में बन जाएंगे लखपति, इस तरह से शुरू करें इलायची की खेती
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश भारत में हर साल बोतल बंद पानी का बिजनेस करीब 20% की दर से बढ़ रहा है. 1 लीटर के पानी की बोतल की मार्केट में 75% हिस्सेदारी है यानी कि इस बिजनेस में आप कम लागत से तगड़ी कमाई कर सकते हैं. आजकल तो RO या मिनिरल वॉटर बिजनेस के धंधे में कई बड़ी कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं. लोगों को पीने के लिए एक रुपये के पाउच से लेकर के ₹20 की पानी की बोतल भी उपलब्ध करवाई जा रही है. घरों में तो इससे भी बड़ी बोतलें सप्लाई की जा रही हैं.
वाटर प्लांट लगाने के लिए किन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रखें अगर आप अपनी के बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको वाटर प्लांट लगाने की जरूरत होगी लेकिन इसके लिए आपको ऐसी जगह का सिलेक्शन करना है, जहां पर टीडीएस लेवल बहुत ज्यादा ना हो. फिर आपको प्रशासन से लाइसेंस और ISI नंबर भी लेना होगा. कई बड़ी कंपनियां कमर्शियल प्लांट भी बना रही हैं. इनकी कीमत ₹50000 से लेकर के ₹200000 तक भी आ सकती है. इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको कम से कम 20 लीटर की कैपेसिटी वाले 100 जाओ तो खरीदने ही होंगे यानी कि इन सब में आपका खर्च 4 से करीब 5 लाख तक आ सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं. मान लीजिए कि आप ऐसा प्लांट लगाते हैं, जहां पर हजार लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्शन होता है तो इससे आप हर महीने ₹30000 से लेकर के ₹50000 तक पैसे आसानी से कमा सकते हैं.
Business Idea: शुरू करें बच्चों से जुड़ा यह बिजनेस, हर महीने होगी छप्परफाड़ कमाई
कैसे शुरू करें फिल्टर पानी का बिजनेस
अगर आप मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक कंपनी बनानी है और कंपनी एक्ट के अंतर्गत इसका रजिस्ट्रेशन भी करवाना है. बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कंपनी का पैन नंबर, जीएसटी नंबर समेत कई औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. फिर आपको बोरिंग, आरो और चिलर मशीन के साथ-साथ कैन को रखने के लिए आपको हजार से लेकर के 1500 वर्ग फुट की जगह भी चाहिए होगी, जिससे कि आप वहां पर पानी के स्टोरेज के लिए टंकियां बना सकें.
कितना होगा मुनाफा
आजकल ज्यादातर लोग आरो के पानी के बिजनेस को धड़ल्ले से कर रहे हैं. वहीं अगर आप बेहतर क्वालिटी और डिलीवरी उपलब्ध कराते हैं तो आप इस बिजनेस से तगड़ी कमाई कर सकते हैं. हां इस बात का ध्यान रहे कि अगर पानी सप्लाई में जरा सी भी दिक्कत होती है तो आपका बिजनेस पूरी तरह प्रभावित हो सकता है क्योंकि वाटर सप्लाई के बिजनेस में कई बार बोतलें और जार टूट जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं और यही इस बिजनेस का सबसे बड़ा और बड़ा डैमेज है.
Business Idea: रातों-रात मालामाल कर देगा आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग बिजनेस, होगी बंपर कमाई
मान लीजिए अगर आपके पास रेगुलर डेढ़ सौ भी कस्टमर हैं तो आपको हर दिन प्रति व्यक्ति एक कंटेनर की सप्लाई करनी है और हर एक कंटेनर की कीमत ₹25 है तो आप हर महीने 1,12,500 की कमाई तो कर ही लेंगे लेकिन इसके साथ-साथ आपको इसमें किराया, सैलरी, बिजली बिल, डीजल का खर्चा समेत बाकी खर्चा निकाल कर आपको 15 से ₹20 हजार का प्रॉफिट आराम से हो सकता है. जैसे-जैसे आपकी ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी, आपकी आमदनी भी तेजी से बढ़ेगी. तो गर्मियों में इस बिजनेस से दमदार कमाई की जा सकती है.