छठ पूजा

छठ पूजा में जरूर शामिल करें ये फल वरना अधूरा रह जाता है पूजन

Must include These Fruits in Chhath Puja: भारत कई तरह के त्योहारों का देश है. यहां पर एक त्यौहार जाता है कि दूसरा त्योहार आ जाता है. ऐसे में अभी दिवाली गुजरी ही है कि लोगों के मन में छठ पूजा को लेकर खुशी छा गई है. जी हां, छठ पूजा का पर्व 4 दिन तक चलता है. छठ पूजा का हिंदू धर्म में काफी विशेष महत्व होता है. इस दौरान लोग व्रत रखकर पूरे विधि-विधान से छठी मैया की पूजा करते हैं.

इस दौरान मां को कुछ फल भी चढ़ाए जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन फलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अगर आप अपनी छठ पूजा में शामिल नहीं करते हैं तो आपका पूजन अधूरा माना जाता है. छठ पूजा के लिए इन फलों का आपकी पूजन सामग्री में होना बेहद आवश्यक होता है तो चलिए आपको बताते हैं कि छठ पूजा में कौन से फल जरूर शामिल करें-

नारियल
नारियल के फल को श्रीफल की उपाधि दी गई है. छठी मैया के पूजन में इसे चढ़ाना बेहद जरूरी होता है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी वास करती हैं.

द्रौपदी को किससे मिला था 5 पतियों का श्राप? कैसे बनी पांडवों की इकलौती पत्नी

केला
छठी मैया को केला बेहद प्रिय है. इसके साथ ही यह भगवान विष्णु का भी प्रिय फल होता है. पवित्र फल होने की वजह से और छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए केले को चढ़ाना बेहद शुभ और फलदाई होता है.

गन्ना
छठी मैया के प्रिय फलों में गाना भी शामिल है. कुछ लोग गाने का रस बनाकर उसे पूजन सामग्री में शामिल करते हैं तो कुछ लोग साबुत गन्ने के छोटे-छोटे टुकड़े करके छठ पूजा में इस्तेमाल करते हैं. माना जाता है ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि और खुशियां आती हैं.

इन फायदों के लिए तकिए के नीचे रखकर सोएं कैंची, अगले दिन से पलटेगी किस्मत

डाभ नींबू
डाभ नींबू छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाया जाता है. यह देखने में बड़ा और पीले रंग का होता है. इसके बिना छठ पूजा अधूरी होती है.

सिंघाड़ा
कहते हैं कि जो लोग छठी मैया को सिंघाड़ा का फल चढ़ाते हैं, उनसे माता प्रसन्न होती हैं. इस त्योहार में सिंघाड़े की भी काफी महत्व होता है.

सुपारी
माता लक्ष्मी के प्रिय फलों में से एक सुपारी आता है. इसके बिना कोई भी पूजा अधूरी ही होती है. छठ पूजा में सुपारी के फल को जरूर शामिल करें. इससे पूरे परिवार पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

तुलसी और शमी का पौधा एकसाथ रख सकते कि नहीं? जानिए सच्चाई

साफ सफाई का रखें ध्यान
छठ पूजा की विशेष बात तो यह है कि इसमें साफ सफाई का खास ध्यान रखना होता है. कोई भी इन फलों को जूठा ना करे. छठी मैया पर चढ़ाए जाने वाले फल बेहद पवित्र और पूजनीय माने जाते हैं. जो लोग पूरे विधि विधान से छठी मैया की पूजा करते हैं, उससे उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है और घर पर खुशियों का डेरा जमा रहता है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top