What Color Bindi to Wear: बिंदी श्रृंगार का एक ऐसा हिस्सा है, जिसके बिना चेहरा अधूरा-अधूरा सा लगता है. हमारे भारतीय समाज में बिंदी लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. भारतीय महिलाओं का श्रृंगार इसके बिना अधूरा कहा जाता है. महिलाएं कई तरह की रंग-बिरंगी बिंदिया लगाती हैं. एक समय था, जब केवल शादीशुदा महिलाएं बिंदी लगा सकती थी लेकिन आजकल कुंवारी कन्याएं भी बिंदी लगाती हैं.
ऐसे में कई बार लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या शादीशुदा महिलाओं को काले रंग की बिंदी लगानी चाहिए या फिर नहीं? ज्यादातर भारतीय महिलाएं अपनी-अपनी ड्रेस के हिसाब से चीज पहनना पसंद करती हैं. इसके लिए वह अलग-अलग रंग की बिंदी भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन सवाल उठता है कि क्या महिलाओं को काले रंग की बिंदी लगानी चाहिए?
जॉब में प्रमोशन-इंक्रीमेट के लिए अपनाएं फिटकरी के उपाय, जानें और भी फायदे
ज्योतिष शास्त्र की माने तो हिंदू धर्म में बिंदी का संस्कृत ही नहीं धार्मिक महत्व भी होता है. श्रृंगार के रूप में माथे पर महिलाओं का बिंदी लगाना अनिवार्य होता है. इसे तीसरी आंख से जोड़कर देखा जाता है. हिंदू धर्म में कहा गया है कि महिलाओं को काले रंग की बिंदी लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इसका संबंध राहु और शनि से होता है. अगर शादीशुदा महिलाएं काले रंग की बिंदी लगाती है तो उनकी जिंदगी में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं.
घर में उड़ती चिड़िया के आने से मिलते हैं ये संकेत, जानें शुभ या अशुभ?
कैसे बिंदी लगाएं
शास्त्रों में बताया गया है कि शादीशुदा और सुहागन महिलाओं को सदैव हरी, लाल, पीली, गुलाबी, नारंगी, नीली या फिर किसी अन्य रंग की बिंदी लगाना अच्छा होता है लेकिन काले रंग की बिंदी से उन्हें बचना चाहिए. अगर किसी की शादी नहीं हुई है तो वह लड़की काले रंग की बिंदी लगा सकती है लेकिन सुहागन स्त्रियों को काले रंग की बिंदी लगाने से बचना चाहिए वरना उनके पति के साथ रिश्ते बिगड़ने लगते हैं.
शिवलिंग पर तांबे के लोटे से चढ़ाएं जल, पूरी होगी हर मनोकामना
दूसरे रंग के साथ मिलाकर लगाएं
अगर फिर भी आप काले रंग की बिंदी लगाना चाहती है तो इसे किसी दूसरे रंग के साथ मिलकर लगाएं. ऐसा करने से इसका नकारात्मक असर कम पड़ता है. विज्ञान में बताया गया है कि जो कोई भी काले रंग की चीज पहनता है, उसके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है. ऐसे में विज्ञान के मुताबिक, अगर कोई स्त्री काले रंग की बिंदी लगाती है तो उसके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.