Teacher-Student Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको ऐसी-ऐसी हैरान कर देने वाली खबरें पढ़ने या देखने को मिलती हैं, जिन्हें देखकर यकीन नहीं होता है. यहां कब-क्या देखने को मिल जाए, कोई नहीं जानता है. कई खबरें तो होश उड़ाने वाली होती हैं. इनमें से एक आज की भी है.
इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक टीचर ने स्टूडेंट के फीस न भर पाने पर उसी से शादी कर ली हालांकि इस वीडियो की Readmeloud पुष्टि नहीं करता है. हो सकता है कि या किसी प्रैंक का हिस्सा हो लेकिन एक टीचर की स्टूडेंट से शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Photos: बला की हसीन हैं किन्नर खुशी श़ेख, इनकी खूूबसूरती आगे बॉलीवुड हीरोइनें भी हैं फेल!
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की स्कूल ड्रेस में खड़ी हुई है. उसकी मांग में सिंदूर लगा है और गले में फूलों की माला पड़ी हुई है. उसके साथ में एक अधेड़ उम्र का शख्स खड़ा हुआ है. उसके गले में भी पीले फूलों की माला नजर आ रही है. वीडियो में शख्स कह रहा है कि यह लड़की कोचिंग की फीस नहीं भर पाई इसलिए मैंने इससे शादी कर ली है. इतना ही नहीं, इसके आगे वह यह भी कहता है कि मैं इसे पढ़ाता था. फीस ज्यादा हो गई थी. इसके ऊपर ₹10000 की फीस हो गई थी और यह नहीं भर पाई इसलिए बदले में मैंने इससे शादी कर ली.
Haryanvi Dance Video: घर की छत पर लड़की ने हरियाणवी गाने पर किया गर्दा डांस, पड़ोसी भी लगे ताकने
वहीं, जब आप वीडियो में खड़ी लड़की को देखेंगे तो वह कुछ भी नहीं कहती है और चुपचाप से नीचे करके मुस्कुराती रहती है. वीडियो में जो नजारा नजर आता है, वह देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसकी जा रही है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है. हर कोई यह वीडियो देखने के बाद तगड़ा झटका खा रहा है.
नीले रंग के सूट में बिजली सी झमाझम नाची सपना चौधरी, तड़कता डांस देख दीवाने हुए लोग
इस वीडियो को iwriterwhatyoufeel नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. मिलियंस में व्यूज आ चुके हैं. यह वीडियो देखने के बाद लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब इस गोले पर रहकर क्या फायदा? अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जमीन बेचकर पैसा दे देंगे. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.