MARPEET KA VIDEO

महिला ने कपड़ों की तरह पटक-पटक कर की शख्स की धुलाई, लोगों ने Video कर दिया वायरल

Maarpit Ka Video: सोशल मीडिया पर हजारों तरह के वीडियो की भरमार है. यहां पर मनोरंजन से लेकर के इमोशनल, दया से लेकर के लड़ाई-झगड़े के वीडियोज मौजूद हैं तो वहीं, जंगली जीवों से भी जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते हैं. कई बार तो ऐसे-ऐसे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया पर लोगों को लड़ाई-झगड़े से जुड़े वीडियोज देखना खूब पसंद आता है. वहीं, लड़ाई जब एक आदमी और एक औरत के बीच हो तो लोग उसे और भी मजे लेकर देखते हैं.

कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें चूड़ी की दुकान पर एक महिला न जाने किस बात पर भड़क जाती है और फिर सामने वाले युवक को बुरी तरह पीटना शुरू करती है. वीडियो में महिला पुरुष की ऐसी भयंकर लड़ाई दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसकी जा रही है क्योंकि लोग उनकी लड़ाई को खत्म करने के बजाय वहां पर हंस रहे हैं और उनका वीडियो बना रहे हैं.

Video: अपनी ही शादी में पैसे लूटने लगी दुल्हन, नजारा देख दूल्हे ने पीट लिया सिर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि चूड़ी की दुकान पर पहुंची एक महिला सामने वाले शख्स से भिड़ जाती है और उससे लड़ाई करना शुरू कर देती है. इसके बाद वह दोनों एक-दूसरे को गिरा-गिरा कर पीटते हैं. शख्स जब तक कुछ कर पाता तब तक महिला उसे पर लात-घूंसे चलाना शुरु कर देती है. वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स बार-बार उठकर बचने की कोशिश भी करता है लेकिन महिला उसे फिर से पटक देती है. हैरानी की बात तो यह है कि महिला पुरुष की इस लड़ाई को देखने के लिए वहां तमाम भीड़ जमा होती है और खूब हूटिंग कर रही होती है.

Video: फ्रिज खोलते ही फुंफकारते हुए निकला खतरनाक किंग कोबरा, हलक में आ गई जान

भालू ने बड़ी खूबसूरती से बजाई माउथ ऑर्गन, टैलेंट देख सिखाने वाला भी रह गया हैरान

लोग खूब ले रहे मजे
लोग उनकी लड़ाई को खत्म करने के बजाय वहां खूब शोर मचाते हैं. इस वीडियो में क्या सच्चाई है, इसकी पुष्टि Readmeloud नहीं करता है हालांकि कई लोग इसे प्रैंक वीडियो भी बता रहे हैं. इस वीडियो को घर के क्लेश नाम के X हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो तो कुछ सेकंड का है लेकिन इस पर लोग जमकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top