King Cobra Viral Video: सांप ऐसे जीव होते हैं, जिसे हर किसी किसी को डर लगता है. चाहे कितना ही मजबूत इंसान क्यों ना हो, अगर उसके सामने सांप आ जाए तो उसके होश उड़ जाते हैं. वहीं अगर बात किंग कोबरा की हो तो उसे देखते ही लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. ऐसे में जरा उन घर वालों के बारे में सोचिए जो अपना फ्रिज खोलें और उन्हें पुकारता हुआ खतरनाक किंग कोबरा नजर आ जाए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोगों की धड़कनें तेज भी जा रही है. वीडियो में जब आप बड़े से काले किंग कोबरा को फ्रिज के पीछे छुपा हुआ देखेंगे और फिर उसे फन फैला कर फुंफकारता देखेंगे तो आपकी भी हालत टाइट हो जाएगी.
भालू ने बड़ी खूबसूरती से बजाई माउथ ऑर्गन, टैलेंट देख सिखाने वाला भी रह गया हैरान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर के फ्रिज के पीछे एक बड़ा सा काला किंग कोबरा छिपा हुआ बैठा था. उसका पता चलते घरवालों की हवाइयां उड़ गई और उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया. वीडियो में आप देखेंगे की रेस्क्यू के समय कैसे किंग कोबरा बार-बार स्नेक कैचर पर हमला कर रहा होता है. मानो वह उसे धमकी दे रहा हो कि उसे छोड़ दिया जाए.
Photos: बला की हसीन हैं किन्नर खुशी श़ेख, इनकी खूूबसूरती आगे बॉलीवुड हीरोइनें भी हैं फेल!
खतरनाक किंग कोबरा से नहीं डरा शैतान बंदर, चटाक से लगाए चांटे, चलते बने नागराज
वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे स्नेक कैचर बिना डरे उसे खतरनाक किंग कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में कहीं-कहीं पर इस वीडियो को सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के अकाउंट sarpmitra.akashjadhav25 पर शेयर किया गया है. इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक किंग कोबरा से जुड़े वीडियो मौजूद हैं लेकिन यह वीडियो देखने के बाद लोगों की हालत खराब हुई जा रही है. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.