Happy New Year 2026 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: नया साल 2026 दस्तक दे रहा है और 2025 अब विदाई की ओर बढ़ चुका है. ऐसे में दुनिया भर में उत्साह और जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है. लोग नए साल का स्वागत परिवार, दोस्तों और अपने खास लोगों के साथ धूमधाम से करने की तैयारी में जुट गए हैं. कई लोग 1 जनवरी को पार्टियों, घूमने-फिरने और सेलिब्रेशन के साथ यादगार बनाते हैं.
इसी बीच, अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं भेजने का दौर भी तेज हो गया है. अगर आप भी इस खास मौके पर किसी को हार्दिक बधाई देना चाहते हैं, तो चुनिंदा मैसेज, शायरी और सुंदर न्यू ईयर विशेज के जरिए नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं (Happy New Year 2025 Wishes) भेज सकते हैं.
अगर आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या फिर किसी अन्य चहेते को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो इनमें से एक शायरी चुनकर भेजें. इन्हें पढ़ते ही सामने वाले के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी और आप उसका दिल जीत लेंगे.
नए साल की नई सुबह में, नए ख्वाब सजाना…
जिंदगी में आगे बढ़कर, हर मंज़िल को पाना.
साल बदला, अंदाज़ बदला…
बस दुआ है हमारी- आपका मुकद्दर भी चमक उठे.
नया साल आए खुशियों की बहार लेकर,
मिट जाए हर ग़म, हर दर्द की दीवार लेकर.
पुराने साल की शिकवे-शिकायतें छोड़ दो,
नए साल में मुस्कुराकर आगे बढ़ो.
नव वर्ष का हर एक लम्हा,
आपके चेहरे पर मुस्कान बनकर खिले.
खुशियों की रोशनी से चमक उठे आपकी दुनिया,
यही दुआ है मेरी नए साल की.
नया साल नए अरमान लाए,
आपके हर सपने को नई उड़ान दे जाए.
ज़िंदगी में हमारे रिश्ते ऐसे ही बने रहें,
नए साल में दुआ बस इतनी है.
नए साल का सूरज आपके लिए,
तरक्की की सौगात लेकर आए.
हर कदम सफलता चूमे,
खुशियों से भर जाए आपका सफर.
ना रहे कोई ग़म की परछाई,
नया साल लाए बस खुशियों की रौशनी.
दिल से निकली दुआ है मेरी—
नया साल आपकी हर तमन्ना पूरी करे.
जो खोया है वो वापस मिले,
जो पाया है वो हमेशा बना रहे.
नए साल में दुआ है यही,
हर मोड़ पर आपके साथ खुशियां रहें.
दिल में नए सपने, आंखों में नई चमक…
नया साल यूं ही हर दिन रोशन करे.
ग़मों की रात ढल गई, खुशी की सुबह साथ है…
नए साल में बस इतना ही एहसास है.
आपकी मुस्कान ही मेरी दुआ है,
नया साल आपको अनंत खुशियां दे.
नए साल की पहली किरण,
आपके जीवन में नई उम्मीदें जगाए.
दुआ है मेरी इस नए साल में
हर मुसीबत आपसे दूर रहे, हर खुशी आपके पास.
हर रात सितारों सी चमके,
हर सुबह फूलों सी महके, नया साल मुबारक.

