holi ke totke

Holi 2024: होलिका दहन की राख से जुड़े ये 4 महाउपाय, दरिद्रता होगी दूर

Ash Remedies on Holika Dahan: साल 2024 की होली इस बार 25 मार्च को मनाई जा रही है. होली रंगों का त्योहार कहा जाता है और इसे बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होली के त्योहार के लिए बच्चों से लेकर बूढ़े सभी एक्साइटेड रहते हैं. होली वाले दिन लोग रंग लगाकर आपसी मनमुटाव दूर करते हैं तो वहीं, एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जो की 24 मार्च को किया जाएगा.

होलिका दहन से जुड़े कई उपाय ऐसे हैं, जो कि आपकी जिंदगी में खुशियां बिखेर सकते हैं. अगर आप इसकी राख से जुड़े कुछ आसान उपाय आजमाते हैं तो इससे आपको शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. होली की राख से आप अपनी जिंदगी में किस तरह से दिक्कतों को खत्म कर सकते हैं, चलिए बताते हैं-

धन आगमन का उपाय
होलिका दहन की राख को आपको एक लाल कपड़े में बांध लेना है और फिर इसे तिजोरी में संभाल कर रख देना है. अगली पूर्णिमा तिथि आने पर उसे रात को किसी पवित्र नदी में बहा दें. अगर होलिका दहन पर यह उपाय आप करते हैं तो इससे आपके घर पर आर्थिक संकट का असर खत्म हो जाएगा और आपके घर में धन मार्ग आने के नए रास्ते खुल जाएंगे.

होली पर लड्डू गोपाल को समर्पित करें यह एक चीज, सभी कष्ट हो जाएंगे छूमंतर

बीमारी दूर भगाने का उपाय
होलिका दहन के दिन होलिका दहन की राख को एक काले कपड़े में दो पान के पत्तों, दो लौंग और दो बताशों के साथ बांधकर लपेट दें. इसके बाद इसे किसी पीपल के पेड़ के नीचे दबा दें. अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपके घर में अगर कोई लंबे समय से बीमार चल रहा है तो उसकी सेहत में जल्द सुधार आ सकता है.

होली के दिन से बढ़ने लगेगी अमीरी, करने हैं केवल ये आसान उपाय

बुरी नजर हो दूर
होलिका दहन की राख काली नजर को उतारने में काफी असर कारक मानी जाती है. इसके लिए आपको एक काले कपड़े में होलिका दहन की राख लेनी है और फिर उसमें चार लौंग और चार कपूर को लपेट कर रखना है. इसके बाद आपको इसे अपने परिवार के सदस्य उतारना है. अगर आप यह उपाय करते हैं तो इससे आपके परिवार वालों पर लगी बुरी नजर दूर हो जाती है और परिवार की सकारात्मकता लौट आती है.

Holi 2024: जिंदगी में होगी धन की बारिश भरपूर, होलिका दहन में जरूर डालें इतने कपूर

नवग्रह शांति उपाय
अगर आपके नवग्रह अशांत हैं या फिर किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको होलिका दहन की राख को पूर्णिमा तिथि वाले दिन नहाने के पानी में डालकर स्नान करना चाहिए. इससे नवग्रह शांत होते हैं. होलिका दहन की जग से जुड़े यह उपाय करने से जिंदगी में खुशहाली का आगमन होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top