holi ke upay

होली के दिन से बढ़ने लगेगी अमीरी, करने हैं केवल ये आसान उपाय

Holi Upay for Money Gain: आने वाले 25 मार्च को पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली एक ऐसा त्योहार है, जो कि बच्चों से लेकर के बड़े हर उम्र के लोगों को पसंद होता है. ऐसे लोग एक दूसरे पर रंग और गुलाल लगा करके आपसे मनमुटाव को तो दूर करते ही हैं, इसके साथ ही खूब तरह-तरह के मिठाइयां भी खाते हैं. इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है.

वहीं, होली पर कुछ खास उपाय करने से जिंदगी में सुख समृद्धि के योग बनते हैं. साल 2024 में होली का पर्व फाल्गुन पूर्णिमा यानी की 24 मार्च से शुरू होगा, वहीं इसकी समाप्ति 25 मार्च को दोपहर 12:00 बजे होगी. बता दें कि होली पर लोग धन संकट को दूर करने और सुख समृद्धि बढ़ाने के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं. अगर आप होली वाले दिन के उपाय करते हैं तो इससे आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होना शुरू हो जाता है और आपकी जिंदगी से दुख संकट दूर हो जाते हैं-

पुरानी चूड़ियों का क्या करें? सुहागिनें जरूर ध्यान से पढ़ें

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार होली वाले दिन घर की सफाई जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है. ध्यान रखें कि होली वाले दिन घर के ईशान कोण की सफाई जरूर करनी है. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होती है. होली वाले दिन ईशान कोण यानी कि उत्तर पूर्व दिशा की सफाई करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है क्योंकि इसी तरफ भगवान निवास करते हैं.

ध्यान रखें होली वाले दिन आपस में रंग खेलने के बजे सबसे पहले भगवान को रंग अवश्य चढ़ाएं और उनसे मंगल कामना करें. ऐसा करने से आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं.

पैर छूकर प्रणाम करने से क्या होता है? जानिए इसके फायदे

वास्तु के अनुसार, होली वाले दिन घर पर किसी भी टूटी-फूटी चीज को नहीं रखना चाहिए. उससे पहले उसे बाहर कर देना चाहिए. यह घर के लिए अशुभ मानी जाती हैं.

होली वाले दिन होलिका दहन की अग्नि में गेहूं की कच्ची बाली जरुर चढ़ाएं. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपकी जिंदगी की नकारात्मकता दूर होती है.

गलती से भी मुंह से न काटना-चबाना नाखून, बर्बाद हो सकती है जिंदगी

जिंदगी से धन संकट और आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए होली वाले दिन गुलाल में चांदी का एक सिक्का रख दें. ऐसा करने से आपकी जिंदगी में धन आगमन के योग बढ़ते हैं. इसके साथ ही आपको मानसिक और शारीरिक रूप से शांति मिलती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top