jio car tracker

अब नहीं चोरी होगी आपकी कार! Jio का ये डिवाइस लगाते ही मिलेगी गाड़ी की हर एक अपडेट

Jio GPS Car Tracker: अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लोगों के पास कार होती है, वह बेचारे ठीक से सो नहीं पाते हैं. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनकी कार की सुरक्षा होती है क्योंकि जिनके पास रखने की सेफ जगह होती है, वह तो कार को अंदर रखते हैं लेकिन ज्यादातर घरों में इतनी जगह नहीं होती कि वह कार को अंदर ले जा सके. ऐसे में कई बार लोग अपने घरों के सामने रोड पर गाड़ी को खड़ी करते हैं.

अक्सर ही अखबारों में कार चोरी की खबरें सामने आती रहती हैं लेकिन आज हम कार मालिकों के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर उनकी सारी टेंशन छूमंतर हो जाएगी. जी हांं, आज हम आपको Jio GPS Car Tracker के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि आपका बहुत ज्यादा काम आने वाला है.

सोने से पहले चार्जिंग पर न लगाएं मोबाइल, एक्सपर्ट्स ने बताई यह वजह

हाल ही में जियो ने ऑफिशियल तौर पर इंडिया में अपना JioMotive (2023) डिवाइस लॉन्च कर दिया है. यह किफायती एसेसरी कारों के लिए काफी फायदेमंद है. इस प्रोडक्ट का नाम JioMotive है और यह कार के OBD पोर्ट से जुड़ता है. JioMotive प्लग-इन-प्ले डिवाइस के तौर पर काम करता है यानी कि डिवाइस को अपनी कार में लगाने के बाद कार मालिक कर चोरी की टेंशन से छुट्टी पा सकते हैं.

इस प्रोडक्ट से कार मालिक गाड़ी के लिए रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग, जिओ टाइम फेंसिंग, व्हीकल हेल्थ, 4G जीपीएस ट्रैकर, एक्सीडेंट डिटेक्शन, एंटी-टो और थेफ्ट अलर्ट समेत वाई-फाई और हॉटस्पॉट अलर्ट जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं अगर कीमत की बात करें तो JioMotive की इंडिया में कीमत ₹4999 रुपये है. इसे कार मालिक अमेजॉन और रिलायंस डिजिटल जैसे ई-कॉमर्स साइट्स के जरिए खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस डिवाइस को Jio.com समेत अन्य आउटलेट्स पर भी खरीदा जा सकता है. पहले साल के लिए जिओ फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है लेकिन बाद में इसकी कीमत ₹599 प्रति वर्ष होगी.

मोबाइल की तरह ही अब Desktop पर भी दिखेगा ‘डिस्कवर फीड’, ऐसे करेगा काम

कैसे करेगा यह काम प्लगइन प्ले डिवाइस

JioMotive (2023) साधारण तौर पर एक प्लग-इन-प्ले डिवाइस है. यह किसी भी कार के OBD 2 पोर्ट से जोड़ी जा सकती है. आमतौर पर सभी कारो में यह पोर्ट स्टीयरिंग व्हील के नीचे मिलता है यानी कि एक बार इसे खरीदने के बाद और इसे इंस्टॉल करने के बाद किसी टेक्नीशियन की जरूरत नहीं होती है. यह एक DIY डिवाइस की तरह काम करेगी.

Real Time Car Tracking: Jio Things ऐप की सहायता से कार की रियल लोकेशन का पता 24×7 लगाया जा सकेगा.

अब चुटकियों में डाउनलोड होगी Instagram Reel, एक क्लिक से ऐसे करें सेव

जिओ फेंसिंग और टाइम फेंसिंग: इससे कार मालिक किसी भी कार की आकार की जियोफेंस बनाने में एबल होंगे. इससे एंट्री या एक्जिट पर तुरंत अलर्ट प्राप्त कर सकेंगे.

Jio पर लॉक: खास बात तो यह है कि JioMotive डिवाइस केवल Jio सिम के साथ काम करता है और इसके लिए आपको एक्स्ट्रा सिम लेने की जरूरत नहीं है आपके पास पहले से मौजूद जिओ स्मार्टफोन प्लान आपका JioMotive के लिए भी काम कर सकता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top