google search discover feed

मोबाइल की तरह ही अब Desktop पर भी दिखेगा ‘डिस्कवर फीड’, ऐसे करेगा काम

Google Search Discover Feed News: गूगल डेस्कटॉप पर काम करने वाले तमाम लोगों को बहुत ही जल्द कुछ नया देखने को मिलेगा. दरअसल गूगल डेस्कटॉप के होम पेज के लिए एक खास फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर डिस्कवर फीड (Discover Feed) है. मोबाइल एप पर तो डिस्कवर फीड फीचर पहले से अवेलेबल है.

जब भी कभी आप अपने मोबाइल पर गूगल ऐप को खोलते हैं तो आपको में पेज पर तमाम तरह की Feed दिखाई देना शुरू हो जाती हैं. कई बार तो आपको बिना सर्च किए ही कई अपडेट्स मिल जाती हैं. इसमें मौसम, स्टॉक मार्केट की खबरें, देश दुनिया समेत कई तरह की खबरें शामिल होती हैं लेकिन जल्द ही गूगल कंपनी डेस्कटॉप के होम पेज पर भी आपके लिए यह फीचर अवेलेबल करने वाली है.

Business Idea: घर बैठे शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई

भारत में डिस्कवर फीड की टेस्टिंग चल रही
जानकारी के मुताबिक, इसकी टेस्टिंग चल रही है. गूगल की स्पोक्सपर्सन लारा लेविन ने द वर्ज को बताया है कि भारत में डिस्कवर फीड की टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इसे Live भी किया जा सकता है. लारा लेविन के मुताबिक, यह अहम बदलाव है. इसकी वजह गूगल कंपनी का होम पेज दुनिया भर में सबसे ज्यादा अच्छी जाने वाली वेबसाइट में से एक है. डिस्कवर फीड को पहली बार गूगल ने साल 2018 में मोबाइल डिवाइसेज पर US यूजर्स के लिए जारी किया था. इसके बाद इस दुनिया भर के लिए भी लाइव कर दिया गया.

Organic Garlic Farming: लहसुन की ऑर्गेनिक खेती से बनें लखपति, हर साल में होगी डबल कमाई

डिस्कवर फीड पर मिलती हैं कई अपडेट्स
दरअसल, गूगल का डिस्कवर फीड मोबाइल यूजर्स के लिए न केवल अहम जानकारियां इकट्ठी करके देता है बल्कि कई तरह के इंटरेस्ट से जुड़े हुए आर्टिकल्स को भी ट्रैक करता है. कई लोग खबरें खोजने के बजाय सीधे डिस्कवर फीड पर चले जाते हैं, जिससे उन्हें अपने मन के मुताबिक पसंदीदा और आकर्षक जानकारियां मिल जाती हैं हालांकि माइक्रोसॉफ्ट एप ब्राउजर में डिस्कवर फीड का फीचर पहले से ही अवेलेबल है. जैसे ही आप इस ब्राउज़र को इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही आपके होम पेज पर न्यूज़ स्टोरी, ट्रेंडिंग टॉपिक्स, स्टॉक मार्केट समेत मौसम से जुड़ी कई अन्य तरह की जानकारियां अवेलेबल हो जाती हैं.

लखपति बना देंगे गोबर से बने ये प्रोडक्ट्स, विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही डिमांड

बिना समय गवाए मिल जाती जानकारी
बता दें कि डिस्कवर फीड फीचर की हेल्प से कई बार यूजर्स को अपने काम की जानकारी समय पर मिल जाती है और उसे बहुत ज्यादा सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि क्या यह माइक्रोसॉफ्ट अप ब्राउज़र की तरह ही डिस्कवर फीड को पर्सनलाइज करने का ऑप्शन देगी या फिर नहीं यानी कि एक ब्राउज़र में आप अपनी मनपसंद चीजों के पेज को सेट कर सकते हैं कि नहीं.

1 thought on “मोबाइल की तरह ही अब Desktop पर भी दिखेगा ‘डिस्कवर फीड’, ऐसे करेगा काम”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top