Lifestyle News: सुंदर दिखना कौन नहीं चाहता है, चेहरे को सुंदर बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. अपनी स्किन की सुंदरता खासकर चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीके के प्रोडक्ट्स का यूज करते हैं. इनमें से गुड़हल भी एक माना जाता है. वैसे तो गुड़हल बालों के लिए लाभदायक होता है लेकिन अगर आप इसके पानी से अपने चेहरे को साफ करते हैं तो आपका चेहरा चांद की तरह चमकने लगेगा.
गुड़हल के पानी से चेहरे को साफ करने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं-
स्किन को करे फ्रेश
अगर आपके चेहरे पर हमेशा डलनेस छाई रहती है तो आपको गुड़हल के पानी से चेहरे को धुलना चाहिए. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा. यह स्किन को फ्रेश करने में मदद करता है.
इतने फायदेमंद हैं तरबूज के छिलके, खूबसूरत होगा चेहरा, साफ होंगी टाइल्स
मुंहासों में आराम
अगर आप लगा मुंहासे से परेशान रहते हैं तो आपको गुड़हल के पानी से मुंह को साफ करना चाहिए. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिनसे चेहरे की गंदगी, बैक्टीरिया को कम करने में सहायता मिलती है. गुड़हल के पानी से चेहरा धोने से मुंहासे की दिक्कत काफी हद तक कम होती है.
झुर्रियां और फाइन लाइंस कम
कई बार अलग-अलग मेकअप प्रोडक्ट यूज करने से चेहरे पर डेड स्किन जमा हो जाती है. अगर आप गुड़हल के पानी से अपना चेहरा धुलते हैं तो इसमें मौजूद नेचुरल एसिड चेहरे को सॉफ्ट और नेचरली स्मूथ बनता है. गुड़हल के फूल में तमाम तरह के एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो कि स्किन की उम्र बढ़ाने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं. इससे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस दोनों ही कम होती हैं.
स्किन टोन ईवन
गुड़हल के पानी में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको इससे चेहरे को जरूर धुलना चाहिए. स्किन टैन की दिक्कत से जुड़े लोगों को गुड़हल के पानी से अपने चेहरे को जरूर साफ करना चाहिए. इससे आपका स्किन टोन ईवन होता है.
काम के साथ बच्चों का इस तरह ध्यान रखें वर्क फ्रॉम होम मॉम
कैस बनाएं यह पानी
इस पानी को बनाने के लिए सबसे पहले आपको गुड़हल के ताजे फूलों को फ्रेश पानी में उबालकर ठंडा करना चाहिए. इसके बाद आपको इस पानी से दिन में दो बार अपने चेहरे को धुलना चाहिए. इसके अलावा कॉटन से भी स्किन पर लगा सकते हैं. ध्यान रखें चेहरे पर किसी भी तरह की चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए. अगर आपको किसी तरह की एलर्जी जलन हो तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है या फिर डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें.