Crime News: मौसा और उसकी भांजी का रिश्ता बाप-बेटी के रिश्ते की तरह पवित्र होता है लेकिन आज आपको उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जहां पर 45 साल के मौसा का अपने ही साढ़ू की 22 साल की बेटी पर दिल आ गया. दोनों करीब 2 साल से अफेयर में थे लेकिन जैसे ही युवती की शादी कहीं और फिक्स हुई, बेचारा आशिक मौसा तिलमिला गया और उसने साढ़ू की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और युवती के शव को भी बरामद कर लिया.
Crime News: मजदूर ने अपने बकाया 800 रुपये मांगे तो मैनेजर ने तीसरी मंजिल से दिया धक्का, मौत
पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी मौसा मणिकांत द्विवेदी का बीते 2 साल से अपनी ही भांजी के साथ अफेयर था. दोनों का इश्क उस समय और ज्यादा गहरा चुका था, जब मृतका युवती के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. बस इस बात से नाराज होकर मौसा मणिकांत ने अपने साढ़ू की 22 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को छिपा दिया.
फोन को रखा बस में
एसपी नीरज कुमार जादौन ने इस हत्या का खुलासा किया और जानकारी दी कि आरोपी मौसा मणिकांत द्विवेदी ने रक्षाबंधन वाले दिन अपने साढ़ू की बेटी यानी की अपनी भांजी को अपने घर पर इनवाइट किया था. इसके बाद वह उसे काशीराम कॉलोनी में बने एक नए मकान में लेकर गया. यह दोनों की जमकर कहासुनी हुई और फिर आरोपी मौसा ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, उसके शव को उसी मकान में छुपा दिया और वहां से फरार हो गया. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी मणिकांत ने उसके मोबाइल को एक बस में रख दिया, जिससे कि उसकी लोकेशन का पता ना चल पाए.
आरोपी मणिकांत द्विवेदी हुआ अरेस्ट
पुलिस ने जांच में तेजी दिखाई और आरोपी मणिकांत द्विवेदी को अरेस्ट कर लिया. छानबीन में पता चला तो उसकी निशानदेही पर युवती के शव को भी बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवती बेटा गोकुल इलाके की निवासी थी. वहीं आरोपी मणिकांत कोतवाली देहात इलाके के शुगर मिल कॉलोनी में रहता था.
मां की खातिर यमराज की सवारी से भिड़ गया बेटा, बेरहम भैंसे ने सींगों से पटक-पटक कर ले ली जान
रक्षाबंधन वाले दिन हुआ खूनी खेल
45 साल के मौसा और 22 साल की भांजी के अफेयर के बाद हुए इस कांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. एक तरफ जहां रक्षाबंधन वाले दिन हुई इस हत्या ने पूरे परिवार को सकते में डाल दिया है. वहीं, समाज पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे एक अधेड़ उम्र का मौसा अपने ही साढ़ू की बेटी की उम्र की भांजी के साथ अफेयर में आ सकता है.
वहीं, जब उसकी शादी कहीं और तय हुई तो उसने उसके साथ क्रूर कदम उठा लिया. हरदोई में घटी यह घटना रिश्तों के कमजोर होने और समाज में बढ़ रहे रिश्तों के अपराधों का एक घिनौना उदाहरण है. फिलहाल पुलिस इस मामले की अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है.