Lifestyle News: कई बार देखा जाता है कि शादी के कुछ साल बाद कपल के बीच प्यार कम होने लगता है. उनकी जिंदगी बोरिंग सी होने लगती है, जिम्मेदारियों और बच्चों की परवरिश के चलते पति-पत्नी एक-दूसरे को ठीक से समय नहीं दे पाते हैं हालांकि जब समय मिलता भी है तो कई बार थकावट की वजह से परेशान होकर सो जाते हैं. चाहे बूढ़े कपल की बात हो या फिर नए कपल की, कई बार एक-दूसरे की तरफ से कोई भी एफर्ट ना दिखाने की वजह से उनकी लव लाइफ काफी बोरिंग हो जाती है. दोनों एक साथ रहते तो हैं लेकिन उनमें प्यार की कोई गुंजाइश नहीं नजर आती है. वहीं, कुछ लोग घर में बड़े-बुजुर्गों की उपस्थिति में अपने पार्टनर को बिल्कुल भी समय नहीं देते हैं. उन्हें अपने ही लाइफ पार्टनर के साथ समय गुजारना शर्मनाक लगता है.
अगर दोनों में से किसी को भी टाइम मिलता है तो कई बार छोटी-छोटी बातों की नाराजगी के चलते एक-दूसरे से अपने दिल की बात शेयर नहीं कर पाते हैं. शायद यही वजह है कि उनकी जिंदगी में प्यार खत्म होने लगता है. अगर आपकी लव लाइफ भी बोरिंग हो गई है तो उसे कैसे सही ट्रैक पर लाना है, इसके बारे में कुछ खास टिप्स बताते हैं-
इतनी बीमारियों को दूर भगाता है आम, रोज खाने पर मिलेंगे ये फायदे
अगर आपकी जिंदगी में प्यार गायब हो गया है तो आपको हर रोज की बातचीत से बाहर निकलना चाहिए. कई बार सामने वाले पार्टनर को बिना वजह ही I love You कहना चाहिए. यह जादू की थेरेपी की तरह काम करता है. चाहे जिस भी उम्र के कपल हों, उन्हें एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंड करना चाहिए. हो सके तो हर वीकेंड पर डेट नाइट प्लान करें. ऐसा करने से उन्हें खोया हुआ प्यार वापस आ सकता है.
एक समय था, जब कपल को जब भी टाइम मिलता था तो वह एक-दूसरे के हाथों में हाथ और आंखों में आज डालकर बात करते थे. इससे उनके रिश्तों में गर्माहट बनी रहती थी लेकिन अब TV, मोबाइल और स्क्रीन टाइम के चलते एक-दूसरे को समय देना कम पसंद करते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके प्यार की गर्माहट बनी रहे और लव लाइफ बोरिंग ना हो तो आपको एक-दूसरे को समय-समय पर छोटे-छोटे सरप्राइज देते रहना चाहिए. इनमें चॉकलेट, फूल या फिर Notes भी शामिल हो सकता है.
जब भी कभी टाइम मिले तो आपको अपने पार्टनर के साथ बैठकर पुराने फोटोज को देखना चाहिए. इससे आपकी पुरानी यादें ताजा होंगी और आपके प्यार के दिन आपको एक बार फिर से याद आ जाएंगे.
पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार की गर्माहट को बनाए रखने के लिए दोनों को साथ में कुछ नया सीखना चाहिए. इनमें कुकिंग, डांस क्लास या फिर ट्रैवल प्लान भी किया जा सकता है.
किसी भी पार्टनर को कभी भी अपने मन के अंदर कोई बात नहीं रखनी चाहिए. खुलकर एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करें और परिवार के किसी सदस्य के सामने अपनी नाराजगी जाहिर न करे. कई बार खुद आपके परिवार के लोग ही आपके प्यार को नहीं देख पाते हैं. ऐसे में एक बार फिर से आपका प्यार नए तरीके से शुरू होगा.
गधे की ये 5 आदतें बना देंगी आपको सफल, लोग पूछेंगे राज
कुछ पार्टनर्स का मानना होता है कि सामने वाले को तारीफ की जरूरत नहीं होती लेकिन सच तो यह है कि समय-समय की तारीफ आपके प्यार को ज्यादा गहरा करती है. यह जुड़ाव और आत्मविश्वास दोनों को ही बढ़ाने का काम करती है.
बोरिंग लव लाइफ को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए टाइम-टाइम पर कपल थेरेपी भी लेनी चाहिए. इससे रिश्ते को नई शुरुआत मिल सकती है.