इन 4 राशियों पर आजीवन बरसती है महादेव की कृपा, हर फील्ड में मिलती सफलता

Lord Shiva Favourite Zodiac Sign: हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है. ऐसे में सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया गया है. कहते हैं कि जो कोई भी भगवान भोलेनाथ की पूजा और आराधना सच्चे मन से करता है, उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. इतना ही नहीं, भगवान भोलेनाथ को पाने के लिए स्वयं उनकी पत्नी माता पार्वती देवी ने 16 सोमवार का कठिन व्रत रखा था और उन्हीं की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में अपनाया था.

साथ ही साथ यह भी मान्यता है कि सोमवार के दिन ही चंद्र देव ने महादेव को अपनी भक्ति से प्रसन्न किया था. ऐसे में जो कोई भी सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करता है. उनके जिंदगी से कष्ट दूर हो जाते हैं और खुशियों की बरसात होती है. धार्मिक ग्रंथों की मानें तो भोलेनाथ मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते हैं. उन्हें प्रसन्न करने के लिए बहुत अधिक कठिन तक की आवश्यकता नहीं होती है. वह लोगों की भावनाओं से ही सभी की इच्छाएं पूरी करते हैं लेकिन आज आपको बताएंगे कि किन राशियों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहती है-

श्रीकृष्ण से जानिए कलयुग के पुरुषों और महिलाओं की कमियां

दरअसल, ज्योतिष मान्यताओं में बताया गया है कि यह वे लकी राशियां हैं, जिन पर भगवान भोलेनाथ हमेशा मेहरबान रहते हैं. उनकी जिंदगी में कष्टों का कोई आगमन नहीं होता है और यह सदैव खुश रहते हैं. इनकी रक्षा स्वयं महादेव करते हैं.

मेष राशि
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, मेष राशि भगवान भोलेनाथ की प्रिय राशियों में से एक मानी जाती है और इन पर महादेव की कृपा हमेशा बरसती रहती है. भगवान भोलेनाथ की कृपा से इस राशि के जातक हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं. इनका वैवाहिक जीवन भी काफी सुखमय रहता है.

तुला राशि
भगवान भोलेनाथ की प्रिय राशियों की बात करें तो उसमें से एक तुला राशि भी मानी जाती है. ऐसे में तुला राशि के जातकों को हर सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए. इससे वह और प्रसन्न हो जाएंगे और उनकी जिंदगी में सुख समृद्धि का आगमन होता है. महादेव की कृपा से तुला राशि के जातक आजीवन करियर और व्यापार में सफलता प्राप्त करते हैं.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के ऊपर भी भगवान भोलेनाथ की कृपा जमकर बरसती है. दरअसल मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं और भगवान शनि देव भोलेनाथ को आराध्य भी मानते हैं. ऐसे में मकर राशि के जातकों पर महादेव की कृपा सदैव बरसती रहती है.

तरक्की-प्रमोशन-पैसा सब दिलाएंगे बुधवार के ये 4 उपाय

कुंभ राशि
कुंभ राशि भगवान भोलेनाथ की प्रिय राशियों में से एक मानी जाती है और उन्हीं के आशीर्वाद से इस राशि के जातक सदैव तरक्की के रास्ते पर अग्रसर रहते हैं. कुंभ राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार से लेकर के निवेश में हमेशा लाभ की प्राप्ति होती है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि अगर कुंभ राशि के जातक सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं तो इन्हें मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version