Pre Wedding Shoot के लिए बेस्ट हैं कानपुर की ये 5 जगहें, नहीं होगा ज्यादा खर्च

Best Places for Photoshoot in Kanpur: आजकल तेजी से डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज लोगों में बढ़ रहा है. ठीक इसी तरह से बीते कई सालों में प्री-वेडिंग फोटोशूट का क्रेज भी काफी पॉपुलर हुआ है. एक समय था, जब लोग अपने शहरों में ही आसपास पॉपुलर जगह पर पहुंच जाते थे और वहां पर फोटोशूट करवाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.

जैसे समय जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे ही लोग न केवल अपने आसपास के राज्यों के लोग तो विदेशों में जाकर भी फोटोशूट करवा रहे हैं हालांकि जिन लोगों का बजट कम होता है. वह अपने ही शहर में या फिर अपने आसपास प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट लोकेशन ढूंढते हैं. ऐसे में आज आपको हम उत्तर प्रदेश के खास शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर जहां पर आप प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए पहुंचते हैं तो आपके एल्बम में बेहद यादगार तस्वीरें इकट्ठी हो जाएगी. यह शहर है उत्तर प्रदेश का कानपुर. यहां पर कई राजवंश और शासक हुए हैं, जिन्होंने इस शहर को खूबसूरत बनाने के लिए तगड़ी मेहनत की है.

ये हैं भारत की सबसे सस्ती हनीमून वाली जगहें, कम बजट में करें फुल एंजाय

अगर आप कानपुर में अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो हम आपके यहां की स्पेशल जगह के बारे में बताने जा रहे हैं.

बिठूर घाट
गंगा नदी के किनारे एक बेहद शांत सुंदर सी जगह मौजूद है. जहां पर आप अपना प्री-वेडिंग फोटो शूट करवा सकते हैं. यहां पर पानी के बीचों-बीच में भी नाव पर बैठकर अगर आप अपने पार्टनर के साथ सुंदर तस्वीरें खिंचवाते हैं तो आपका प्री-वेडिंग फोटोशूट यादगार हो जाएगा. यहां का वातावरण बेहद शांतिपूर्ण है, जिन्हें शांति पसंद है. उनके लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. सस्ती और बजट के अंदर बेहतरीन खूबसूरत जगह प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए इससे बेहतर शादी हो सकती है. यहां की तस्वीर देखकर के हर कोई आपके प्री-वेडिंग फोटो शूट की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएगा.

नाना राव पार्क
बहुत ही कम लोगों को इस पर के बारे में जानकारी है लेकिन यह बहुत ही स्पेशल है. यहां पर कई तरह के पेड़ मौजूद है. जहां पर लोग मॉर्निंग वॉक और जॉगिंग के लिए पहुंचते हैं लेकिन शांति में खूबसूरत तस्वीरों के लिए यह जगह बहुत ही अच्छी है. सुबह के समय आप यहां पर अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट करवा कर उसे यादगार बना सकते हैं. नाना राव पार्क कानपुर के फूल बाग चौराहा, माल रोड, फूलबाग, सिविल लाइन पर स्थित है.

मोतीझील
कानपुर समेत आसपास के शहरों के कपल्स के लिए प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए यह जगह बहुत ही पॉपुलर है. कम बजट में बेहतरीन तस्वीरों के लिए यह जगह एक अच्छा ऑप्शन है. यहां पर आपको वोटिंग की सुविधा भी मिल जाएगी. ऐसे में आप अपनी के बीचों-बीच जाकर भी तस्वीर खिंचवा सकते हैं.

ठंड में घूमने के लिए महाराष्ट्र की बेस्ट जगहें, यादगार रहेगी ट्रिप

झील के पास एक बड़ा सा पार्क है. यहां पर खूब सारे पेड़ हैं. ऐसे में आप फिल्मी स्टाइल में अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट को याद कर बना सकते हैं. इन जगहों के साथ-साथ आप फुल बात नरसंहार घाट, गौतम बुद्ध पार्क, कानपुर चिड़ियाघर में भी अपनी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version