मां तेरी ममता से बड़ी,
दुनिया में कोई दौलत नहीं,
तेरे बिना यह जीवन अधूरा,
तेरे बिना कोई राहत नहीं.
तेरी गोद में मिलता है सुकून,
तेरी दुआओं में छुपा है जुनून,
तेरे आशीर्वाद से ही तो,
हर मुश्किल राह होती है आसान.
जब गिरते हैं कदम थकान से,
तेरी मुस्कान हौसला बन जाती है,
तेरी ममता की छांव तले,
हर ठंडी हवा भी बहार बन जाती है.
वो बचपन के दिन फिर लौटकर न आएंगे
मां तू है तो घर घरौंदा है,
तेरे बिना सब सूना-सूना है,
तू ही है जीवन की सबसे प्यारी रौशनी,
मां, तू ही मेरा सच्चा सपना है.
तेरी लोरी ने नींद सुलाया,
तेरे हाथों ने प्यार खिलाया,
तेरी आंखों से झलकती ममता,
ने जीवन को अमूल्य बनाया.
तू भूखी रहकर खिलाती हमें,
तू रोकर भी हंसाती हमें,
तेरे त्याग और बलिदान के आगे,
सारा संसार झुकता है मां.
तेरी दुआएं ढाल हैं मेरी,
तेरा साया छतरी है मेरी,
तेरे बिना जीवन अधूरा,
मां तू ही दुनिया मेरी.