Budget friendly New Year Destinations: अगर आप नए साल 2026 की शुरुआत दिल्ली के आसपास किसी शांत और खूबसूरत जगह पर करना चाहते हैं, तो हरियाणा में 300 किलोमीटर के दायरे में कई ऐसी लो- बजट डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जहां कम खर्च में शानदार ट्रिप की जा सकती है. इन जगहों तक पहुंचना भी बेहद आसान है. कहीं बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है, कहीं ट्रेन और बस की सुविधा.
नया साल शुरू होते ही ज्यादातर लोग चाहते हैं कि छुट्टी का एक दिन या वीकेंड कहीं आउटिंग में बीते ताकि साल की शुरुआत खास हो जाए. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और लंबी छुट्टी नहीं मिल रही या ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो हरियाणा की ये जगहें आपके न्यू ईयर प्लान को यादगार बना सकती हैं. यहां झीलें, पहाड़, जंगल, ऐतिहासिक शहर, हर तरह के यात्रियों के लिए कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा.
सबसे अच्छी बात यह है कि इन डेस्टिनेशनों तक पहुँचना बेहद आसान है. कई जगहों पर बस और ट्रेन की अच्छी सुविधा है, जबकि ज्यादातर लोकेशन दिल्ली से सीधे रोड द्वारा कनेक्टेड हैं. मतलब, प्लानिंग में ज्यादा समय न लगाकर आप तुरंत बैग उठाकर निकल सकते हैं.
दमदमा लेक
अगर आप दिल्ली से पास में कोई शांत और नई जगह पर न्यू ईयर मनाना चाहते हैं, तो दमदमा लेक हमेशा टॉप चॉइस रहती है. गुरुग्राम से लगभग 25 किलोमीटर और दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित यह झील करीब 3,000 एकड़ में फैली हुई है. यहां शांत माहौल के साथ बोटिंग, ट्रैकिंग और कई एडवेंचर एक्टिविटीज मिलती हैं. झील के आसपास 190 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं, जो इसे बर्ड लवर्स के लिए स्वर्ग जैसा बना देती हैं. इसके अलावा पास में कई छोटे पर्यटन स्थल हैं, जहां घूमते हुए पूरा दिन निकल जाता है. दिल्ली-गुरुग्राम रोड से सीधी पहुँच होने के कारण यह फैमिली और कपल दोनों के लिए एक बेहतरीन स्पॉट है.
कालेसर राष्ट्रीय उद्यान
जंगलों का शांत माहौल पसंद हो तो कालेसर नेशनल पार्क नए साल के लिए शानदार विकल्प है. यमुनानगर में स्थित यह पार्क दिल्ली से लगभग 220 किलोमीटर दूर है. यहाँ तेंदुए दिखना आम बात है और सर्दियों में कई प्रवासी पक्षी भी यहाँ आते हैं. कालेसर की असली खूबसूरती है इसका गाढ़ा जंगल, साफ हवा और सुकून देने वाला वातावरण. यहां आप पिकनिक मना सकते हैं, नेचर वॉक कर सकते हैं और वन्यजीवन को करीब से देख सकते हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट निकटतम एअर कनेक्शन है, जबकि दिल्ली से रोड और ट्रेन दोनों ही सुविधाएँ उपलब्ध हैं.
मोरनी हिल्स
दिल्ली से 260 किलोमीटर दूर और चंडीगढ़ के पास स्थित मोरनी हिल्स एक छोटा पर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह उन यात्रियों के लिए बिल्कुल सही जगह है जो पहाड़ देखना चाहते हैं, लेकिन मसूरी और शिमला जैसी भीड़ से दूरी बनाए रखना चाहते हैं. यहां दो झीलें हैं जिनका जलस्तर हमेशा समान रहता है, जो इस जगह की सबसे खास बात है. ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग और पिकनिक के लिए यह स्थान आदर्श है. इतिहास प्रेमियों के लिए यहां प्राचीन नक्काशियों वाला एक पुराना मंदिर भी है. यहाँ दिल्ली से सड़क मार्ग के अलावा चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के ज़रिए पहुँचना बेहद आसान है.
नया साल 2026 लाएगा सस्ती गैस! CNG-PNG के दामों में बड़ी कटौती का ऐलान
पानीपत
इतिहास के शौकीनों के लिए पानीपत नए साल की बेहतरीन डेस्टिनेशन है. दिल्ली से मात्र 90 किलोमीटर दूर यह शहर तीन ऐतिहासिक लड़ाइयों के लिए प्रसिद्ध है. यहां कई किले, मंदिर और घूमने लायक पॉइंट मौजूद हैं. पानीपत ‘वस्त्र नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है, इसलिए खरीदारी का मजा यहां अलग ही है. दिल्ली एयरपोर्ट से या पानीपत जंक्शन तक ट्रेन से आसानी से पहुंचा जा सकता है. यह शहर नेशनल हाइवे-44 पर स्थित है, इसलिए बसों की सुविधा भी बेहतरीन है.
कुरुक्षेत्र
अगर आप पार्टनर के साथ शांत और आध्यात्मिक वातावरण में नया साल मनाना चाहते हैं, तो कुरुक्षेत्र एक बढ़िया विकल्प है. धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण यह शहर अब पर्यटन सुविधाओं के मामले में भी तेजी से विकसित हो रहा है. यहां कई मंदिर हैं, लेकिन सबसे खास आकर्षण है ब्रह्मसरोवर, जिसका मनमोहक दृश्य देखने लायक होता है. दिल्ली से यह लगभग 160 किलोमीटर दूर है और नेशनल हाइवे से सीधा जुड़ा हुआ है. हरियाणा रोडवेज की बसें इसे दिल्ली, चंडीगढ़ सहित कई शहरों से जोड़ती हैं. स्थानीय परिवहन जैसे ऑटो और टैक्सियां भी आसानी से उपलब्ध हैं.

