Trendy Toe Rings 2026: बिछिया भारतीय स्त्री-सौंदर्य का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो न सिर्फ वैवाहिक प्रतीक माना जाता है, बल्कि अब फैशन और स्टाइल का भी अहम हिस्सा बन चुका है. समय के साथ बिछिया के डिजाइंस में काफी बदलाव आए हैं. पारंपरिक भारी डिजाइंस से लेकर मिनिमल, मॉडर्न और फ्यूज़न स्टाइल तक. आज बाजार में हर स्वाद और जरूरत के लिए अनगिनत विकल्प मौजूद हैं. नया साल 2026 बिछिया के ट्रेंड में कई खूबसूरत और इनोवेटिव डिजाइंस लेकर आ रहा है. आइए जानें इस साल कौन-कौन से डिजाइंस सबसे ज्यादा पॉपुलर रहने वाले हैं.
मिनिमलिस्ट सिल्वर बिछिया
2026 के ट्रेंड में सबसे ऊपर हैं मिनिमल सिल्वर बिछिया, जिनका डिजाइन बेहद हल्का, पतला और एलीगेंट होता है. इन्हें पहनकर न सिर्फ आराम महसूस होता है, बल्कि ये हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच भी हो जाती हैं. ऑफिस गोइंग महिलाओं और मॉडर्न ब्राइड्स में इस तरह की बिछिया का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इनकी सादगी और शाइन इन्हें हर रोज़ पहनने के लिए परफेक्ट बनाती है.
केमिकल प्रोडक्ट्स भूल जाइए! ये 3 घरेलू फेस सीरम आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो देंगे
ऑक्सीडाइज़्ड बिछिया – रस्टिक और क्लासिक आकर्षण
ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी 2026 में फिर से ट्रेंड में वापस आ रही है. इसके साथ ऑक्सीडाइज़्ड बिछिया की डिमांड भी बढ़ने वाली है. इनमें तरह-तरह की नक्काशी, मंदिर आर्ट और पारंपरिक मोटिफ देखने को मिलते हैं. इंडो-फ्यूज़न या एथनिक लुक के लिए यह बिछिया खास पसंद की जा रही हैं. हल्की साड़ी, प्लाज़ो या धोती-कुर्ती जैसे आउटफिट्स के साथ इनका लुक बेहद शानदार लगता है.
मोती जड़ित बिछिया – रॉयल और फैशनेबल
मोती हमेशा से ही शाही सादगी का प्रतीक रहा है. 2026 में मोती जड़ित बिछिया बड़ी तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. इनमें व्हाइट या ऑफ-व्हाइट पर्ल्स का इस्तेमाल होता है, जो पैरों को बेहद खूबसूरत और आकर्षक लुक देता है. यह डिज़ाइन खासतौर पर दुल्हनों के बीच पसंद किया जा रहा है, क्योंकि यह हर कलर की शादी की ड्रेस के साथ मैच कर जाता है.
मल्टी-रिंग चेन बिछिया – मॉडर्न टच
फैशन-फॉरवर्ड महिलाओं के बीच मल्टी-रिंग चेन बिछिया एक बड़ा ट्रेंड बन चुकी है. इस डिज़ाइन में एक-दो या कई रिंग्स एक पतली चेन से जुड़ी होती हैं, जो पैर को बेहद डेलिकेट और स्मार्टी लुक देती है. पार्टी, फोटोशूट और वेकेशन लुक के लिए यह डिजाइन 2026 में सबसे ज़्यादा खोजी जाने वाली स्टाइल होने वाली है. इस प्रकार की बिछिया हर उम्र की महिलाओं में तेजी से पसंद की जा रही है.
कस्टमाइज्ड नेम बिछिया – पर्सनलाइजेशन का नया दौर
ज्वेलरी में कस्टमाइजेशन का दौर तेजी से बढ़ रहा है, और 2026 में नेम बिछिया एक बड़ा फैशन स्टेटमेंट बनने वाला है. अपनी पसंद का नाम, अक्षर या विशेष चिन्ह लगवाकर बनाई गई यह बिछिया पहनने वाली को विशिष्टता देती है. यह खासतौर पर गिफ्टिंग में भी बहुत लोकप्रिय हो रही है—शादी, ऐनिवर्सरी या खास मौकों पर इनका चलन बढ़ने वाला है.
दुनिया ऐसे मनाती है New Year! जापान की 108 घंटियां से लेकर स्पेन के 12 अंगूर तक, आप भी चौंक जाएंगे
गोल्ड प्लेटेड बिछिया – सादगी के साथ शान
जो महिलाएं गोल्ड लुक पसंद करती हैं लेकिन हल्का वजन चाहती हैं, उनके लिए गोल्ड-प्लेटेड बिछिया 2026 में शानदार विकल्प बनकर सामने आ रही हैं. इनका फिनिश बिल्कुल सोने जैसा होता है, लेकिन इन्हें पहनना हल्का और बजट-फ्रेंडली होता है. यह डिज़ाइन एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न लुक में भी खूब सूट करता है.
नया साल 2026 बिछिया के fashion world में नए रंग भरने वाला है. मिनिमल, क्लासिक, मॉडर्न और पर्सनलाइज्ड हर तरह के डिजाइंस ट्रेंड में रहेंगे. चाहे आप दुल्हन हों, कॉलेज स्टूडेंट, गृहिणी या फैशन लवर, आपकी स्टाइल और पसंद के अनुसार इस साल बिछिया के अनगिनत खूबसूरत विकल्प मिलेंगे.

