old saree reuse best way ma

बेकार नहीं होती हैं पुरानी साड़ी, बनाएं ये 8 शानदार चीजें

How to use Old saree: महिलाओं को साड़ियों का काफी शौक होता है. घर में मम्मी-दादी-मौसी-चाची हर किसी के पास तरह-तरह की साड़ियां होती हैं लेकिन कई बार महिलाएं एक या दो बार इन्हें पहन पाती हैं और उसके बाद उन्हें बंद करके रख देती हैं. दरअसल साल दर साल ये साड़ियां पुरानी होती जाती हैं. कई बार लोग पुरानी साड़ियों को बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. पुरानी साड़ियों को भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसके लिए आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी पुरानी साड़ियां बिल्कुल भी वेस्ट नहीं होगी.

साड़ी से सूट बनाएं
अगर आपकी कोई साड़ी पुरानी हो गई है या फैमिली में किसी की साड़ी पुरानी है तो उससे आप सूट बनवा सकते हैं. पहले से रखी हुई बनारसी, ब्रोकेड, नेट या फिर शिफॉन की साड़ी से एथेनिक सूट डिजाइन किए जा सकते हैं और इनका लुक भी काफी रॉयल लगता है.

लखपति बना देंगे गोबर से बने ये प्रोडक्ट्स, विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही डिमांड

कुशन कवर
जरूरी नहीं कि घर में हर बार कुशन कवर आप खरीद कर ही लाएं. अगर कोई फेस्टिवल सीजन हो या घर में पार्टी हो तो आप घर की पुरानी साड़ियों से कुशन कवर बना सकते हैं. यह बेहद अट्रैक्टिव होते हैं. पुरानी साड़ियों से इन्हें आसान आराम से तैयार किया जा सकता है.

old saree reuse best way 1

पोटली बैग
एथेनिक आउटफिट्स बनाने के साथ-साथ पुरानी साड़ियों से पोटली बैग भी बनाए जा सकते हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं. सिल्क फैब्रिक से तैयार किए गए पोटली बैग बड़े ही प्यारे लगते हैं.

करवा चौथ पर ऐसे चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसनें पूछेंगी- बहन नए-नए खरीदे क्या?

गुडीज बैग
आपने देखा होगा कि त्योहारों में लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं. ऐसे में पुरानी साड़ियों के कपड़े से अगर आप गुडीज बैग बनाते हैं तो यह दूसरों को देने के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. इससे आपकी क्रिएटिविटी भी बची रहेगी और सामने वाले को तोहफा भी मिल जाएगा.

old saree reuse best way 3

बेडरूम डेकोरेशन
अगर घर में पुरानी साड़ियां पड़ी हुई हैं तो उन्हें भूलकर भी ना फेंकें. उनसे आप अपने बेडरूम का डेकोरेशन भी बेहद ही खूबसूरती के साथ कर सकती हैं.

Business Idea: घर बैठे शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई

साड़ियों के पर्दे
आपको जानकर हैरानी होगी कि कई घरों में लोग पुरानी साड़ियों को फेंकने की जगह पर उनसे पर्दे तैयार करते हैं. यह देखने में भी अच्छे लगते हैं और इनमें खर्चा भी बहुत ही कम आता है.

old saree reuse best way 2

तकिया कवर
साटिन की साड़ी से अक्सर लोग तकिया तैयार करते हैं. साटिन फैब्रिक बेहद हेयर केयरिंग होता है और यह बालों को भी खराब नहीं होने देता है.

अगले 5 सालों में इन 7 नौकरियों की होगी ‘सबसे ज्यादा डिमांड’, चमकेगा करियर

टेबल मैट
घर में पड़ी पुरानी साड़ियों से लोग टेबल कवर और टेबल मैट भी बनाते हैं. आजकल तो महिलाएं अपनी पुरानी साड़ी से कुर्ती या सुंदर दुपट्टा भी तैयार करती हैं. इससे उनका लुक काफी अच्छा लगता है.

वेस्टर्न आउटफिट्स
घर में पड़ी पुरानी साड़ियों से एथेनिक ड्रेस के साथ-साथ वेस्टर्न जंपसूट भी डिजाइन किए जाने लगे हैं. यह देखने में काफी अच्छे होते हैं.

2 thoughts on “बेकार नहीं होती हैं पुरानी साड़ी, बनाएं ये 8 शानदार चीजें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top