chandi ke ghehne kaise chamkai

करवा चौथ पर ऐसे चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसनें पूछेंगी- बहन नए-नए खरीदे क्या?

How to Clean Black Silver Jewellery at Home: गहने महिलाओं की पहली पसंद होते हैं. गहने चाहे सोने के हों या चांदी के… अगर महिलाओं को खरीदने का मौका मिल जाए तो वह मौका नहीं छोड़ती हैं. ऐसे में महिलाओं का फेवरेट त्योहार करवा चौथ नजदीक आ रहा है. जैसे-जैसे करवा चौथ पास आ रहा है, वैसे-वैसे महिलाओं की शॉपिंग बढ़ती जा रही है लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं, जो की बजट के चलते नए गहनों को नहीं खरीद पाएंगी. ऐसे में उन्हें पुराने गहनों से ही काम चलाना पड़ेगा लेकिन ऐसी महिलाओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर उनके गहने नए से ज्यादा चमकने लगें तो पड़ोसनें भी देखकर हैरान हो जाएंगी.

जी हां, अक्सर आपने देखा होगा कि सोने के गहनों की चमक तो बरकरार रहती है लेकिन चांदी के गहनों की चमक जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है, फीकी पड़ती जाती है, वह काली होने लगती है. चांदी की चेन, अंगूठी, पायल या फिर चांदी की कमरबंद हो, जैसे-जैसे समय गुजरता है, वैसे-वैसे इनकी रौनक और चमक दोनों ही ढलने लगती है.

ऐसे में अगर करवा चौथ आ रहा है और आप अपने पुराने गहनों को ही दोबारा पहनना चाहती हैं तो आज हम आपको चांदी के इन गहनों को चमकाने के ऐसे दमदार उपाय लेकर आए हैं कि उनके सामने आपकी पड़ोसनों के नए गहनों की चमक भी फीकी पड़ जाएगी. अगर आप इन तरीकों से अपने चांदी के गहनों को साफ करती हैं तो वह नए से भी ज्यादा साफ और चमकदार हो जाएंगे.

करवा चौथ पर चांद से ज्यादा चमकेगा आपका चेहरा, बस कर लें ये काम

चांदी के गहनों को साफ करने का पहला तरीका
अगर आप अपने चांदी के गहनों को साफ करना चाहते हैं तो आपको घर में मौजूद सफेद सिरका की मदद लेनी चाहिए. इससे आपका पैसा भी बचेगा. इससे काली पड़ी चांदी आसानी से साफ हो सकती हैं. चांदी के गहनों को साफ करने के लिए सबसे पहले आपको सफेद सिरके में गर्म पानी और नमक मिलाना है. अब इसके बाद इसमें चांदी की पायल, चूड़ी, चेन या अंगूठी आदि को 5 मिनट के लिए उबालना है. इसके बाद गैस को बंद कर देना है और 20 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ देना है. कुछ समय बाद आपको अपने इन चांदी के गहनों को डिटर्जेंट पाउडर और फिर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करना है. जैसे ही आप इन्हें पानी से साफ करेंगे, इसके बाद आपकी पायल में तो एकदम लाइट जैसी चमक आ जाएगी.

करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कॉटन साड़ियां, धड़क उठेगा पति का दिल

चांदी की पायल साफ करने का दूसरा आसान तरीका
आपको जानकर हैरानी होगी कि चाय पत्ती और डिटर्जेंट की मदद से भी काली हो गई. चांदी के गहनों को साफ किया जा सकता है. जी हां, इनके इस्तेमाल से आपके गहनों की चमक वापस आ सकती है और यह बेहद ही पुराना और आसान नुस्खा है. इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी के साथ चाय पत्ती और डिटर्जेंट पाउडर को उबालना है. जब 10 मिनट हो जाए तो आपको अपने चांदी के गहनों को इसमें डाल देना है और कुछ देर के लिए चलना है. जब अच्छे से खौल जाए तो इसे 20 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ देना है. 20 मिनट बाद घोल से अपने चांदी के गहनों को निकालना है और फिर बेकिंग सोडा और ब्रश की मदद से रगड़ना है. अगर आप ऐसे अपने गहनों को साफ करते हैं तो आपके काले पड़े चांदी के गहने एकदम चमचमा उठेंगे.

करवा चौथ पर सुहागिनें पहनें ये लेटेस्ट डिजाइन वाली पायल, देखते रह जाएंगे पतिदेव

बेकिंग सोडा का घोल भी इस्तेमाल किया जाता
चांदी के गहनों को साफ करने के लिए गर्म पानी के साथ बेकिंग सोडा का घोल भी इस्तेमाल किया जाता है. इस पेस्ट को चांदी के गहनों पर कुछ देर के लगाकर छोड़ देना है और फिर ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ना है. इसके बाद आपकी ज्वेलरी एकदम नए की तरह चमकते लगेगी. बता दें कि आज भी महिलाओं में पुराने गहने पहनने का क्रेज है लेकिन उन गहनों की सफाई भी जरूरी होती है ताकि वह पुराने ना लगें और सोसाइटी में आपका एक अलग ही रौला बन सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top