most demanding jobs in future

अगले 5 सालों में इन 7 नौकरियों की होगी ‘सबसे ज्यादा डिमांड’, चमकेगा करियर

Fastest Growing Jobs in Future: जिस तरह से भारत में तेजी से विकास हो रहा है, उतनी तेजी से लोगों के लिए नौकरी और करियर संवारने के नए रास्ते खुल रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अगले 5 साल में कौन सी सात नौकरियां हैं, जो की सबसे तेजी से ग्रो करेंगी और डिमांड में रहेंगी.

अगर आप इन नौकरियों पर अभी से अपनी पकड़ मजबूत रख लेते हैं तो आने वाले समय में आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी और आप तगड़ा रुपया पैसा कमा सकते हैं.

डाटा एनालिस्ट एंड साइंटिस्ट
आजकल हर कंपनी में डाटा एनालिस्ट और डाटा साइंटिस्ट दोनों की ही डिमांड तेजी से बढ़ रही है. किसी भी फील्ड में हो चाहे सर्च इंजन, मैप पिंक, सरकारी विभाग, सोशल साइट्स, ई-कॉमर्स सभी जगह पर डाटा एनालिस्ट की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. कंपनी छोटी हो या बड़ी, हर जगह पर डाटा एनालिस्ट की डिमांड तो होती ही है. यहां पर युवाओं को एक बेहतर पैकेज भी मिलेगा और अपना फ्यूचर संवारने का तगड़ा मौका मिलेगा.

सॉफ्टवेयर डेवलपर
जिस तरह से देश तेजी से टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ रहा है, उस तरह से सॉफ्टवेयर डेवलपर का करियर तेजी से बूम पकड़ने वाला है. जी हां, हर कंपनी को सॉफ्टवेयर डेवलपर की जरूरत पड़ती ही पड़ती है. कोई भी इन्नोवेटिव एप्लीकेशन बनानी हो या फिर कोई सॉल्यूशन निकलना हो, एडवांस टेक्नोलॉजी के जमाने में बिना सॉफ्टवेयर डेवलपर के कोई भी कंपनी नहीं चल सकती.

चुटकियों में धन पाने के लिए करें ये आसान उपाय, पैसा है पैसा होगा

हेल्थकेयर प्रोफेशन
आने वाले समय में सेहत से जुड़ी फील्ड में करियर बनाने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका होने जा रहा है. आने बोले 5 सालों में नर्स, फिजिशियन असिस्टेंट, मेडिकल टेक्नोलॉजी समेत इस फील्ड से जुड़े कई अन्य पदों पर करियर तरक्की की बड़ी संभावनाएं हैं. जितनी तेजी से देश की जनसंख्या बढ़ रही है, उतनी तेजी से लोगों में बीमारियां फैल रही हैं. आने वाले समय में हेल्थ केयर प्रोफेशन से जुड़े लोगों को अपना भविष्य सुधारने का मौका भी मिलेगा.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
बढ़ते हुए साइबर क्राइम को देखते हुए ज्यादातर कंपनियों को साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ने लगी है. फिर वह चाहे बैंक हो, कोई सरकारी विभाग हो, कोई प्राइवेट कंपनी हो, कहीं पर भी लोगों का काम बिना साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के नहीं चल पाएगा. हर कंपनी चाहेगी कि उसका डाटा सबसे सुरक्षित रहे. ऐसे में आने वाले 5 सालों में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का फ्यूचर जमकर तरक्की करेगा.

अगर आपको वित्तीय लेन-देन से जुड़ी अच्छी समझ है, आपको टैक्स या बिजनेस से जुड़े कामों में इंटरेस्ट है और आप बेहतर करियर की तलाश कर रहे हैं तो आपको फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में अपना करियर जरूर बनना चाहिए. बीकॉम हो या इकोनॉमिक्स करने वाले लोग भी इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं. यह आने वाले समय में काफी बड़े पैमाने पर फैलने वाला है.

फूड ब्लॉगर पर भड़क उठे ‘कचौरी वाले अंकल’, Video देखकर बताइए कौन सही, कौन गलत?

सोलर एनर्जी टेक्नीशियन
ऊर्जा की तेजी से खपत के चलते आजकल बड़ी से बड़ी कंपनियां सोलर पैनल्स लगवाने की फिराक में है. ऐसे माना जा रहा है कि सोलर एनर्जी टेक्नीशियन में करियर बनाने वाले लोगों को आने वाले 5 साल में तरक्की करने का बड़ा शानदार मौका मिलने वाला है. इनमें सोलर पैनल लगाने से लेकर के उनमें कभी किसी तकनीकी खराबी को ठीक करने का भी काम शामिल है.

डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
किसी भी कंपनी को चलाने के लिए उसकी ब्रांडिंग बहुत जरूरी होती है. इससे वेब बैनर, ऐड ईमेल्स, वेबसाइट आदि बनाकर उसका जोर-शोर से प्रचार किया जाता है. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट कंपनियों के लिए मार्केटिंग करने से लेकर के सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक उसे कंपनी के बारे में जानकारी पहुंचाते हैं. ऐसे में यह भी आने वाले समय में जमकर पॉपुलर होने वाला काम है. इसमें सैलरी भी काफी अच्छी होती है.

बता दें कि यह सातों करियर में अगर आप समय रहते अपना फ्यूचर प्लान करने की सोचते हैं तो आपको आने वाले समय में तगड़ा पैसा कमा सकेंगे.

अगले पांच वर्षों में विस्तारित नौकरी बाजार में प्रवेश करने के लिए अपने करियर की योजना बनाते समय इन रास्तों पर विचार करें

यहां सात सबसे तेजी से बढ़ती नौकरी भूमिकाएं हैं जो अगले पांच वर्षों में नौकरी बाजार पर हावी होने के लिए तैयार हैं। इन मांग वाले व्यवसायों के साथ एक संपन्न करियर के लिए तैयारी करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top