bachcon ko kya na dilaen

बच्चों का बचपना छीन लेती हैं ये चीजें, गलती से भी न दिलाएं उन्हें

Parenting Tips: अपने बच्चों को प्यार कौन नहीं करता है. हर कोई चाहता है कि वह अपने बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा करें. ऐसे में ज्यादातर मम्मी-पापा अपने छोटे बच्चों के लिए खूब शॉपिंग करते हैं और उनकी जरूरत का हर सामान उनके कहने के मुताबिक तुरंत उपलब्ध करवा देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं, जो कि आपके बच्चों का बचपना उनसे छीन लेती हैं.

अगर आप उन चीजों को भी बच्चों के लिए खरीदते हैं तो यह उनके लिए अच्छा नहीं माना जाता है. साथ ही उनकी सेहत पर भी नकारात्मक असर डालते हैं.

नहाने से पहले मुंह पर क्या लगाना सही होता है?

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
बच्चों को स्क्रीन टाइम से दूर रखना चाहिए और उन्हें गैजेट्स से भी दूर रखना चाहिए. इससे उनकी क्रिएटिविटी बची रह सकती है.

कॉम्प्लेक्स बोर्ड गेम्स
कई बार एजुकेशनल गेम्स फायदेमंद साबित हो सकते हैं लेकिन कभी भी बच्चों को बहुत कठिन गेम्स बच्चों को ना दिलाएं.

स्वीट डिशेस
सभी जानते हैं कि बच्चों को स्वीट डिशेस बहुत पसंद होती हैं लेकिन ज्यादा शुगरी स्नैक्स का सेवन करने से सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता है. इससे बच्चों में मोटापा, दांतों की दिक्कतें आदि समस्या पैदा हो सकती हैं.

वीआईपी फैशनेबल कपड़े
कई बार देखा जाता है कि बच्चों को उनके मां-बाप बहुत ही वीआईपी और ट्रेंडी कपड़े दिलाते रहते हैं लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं होता है क्योंकि ऐसे कपड़े बच्चों के खेलने, चलने-फिरने में बाधा डाल सकते हैं. यह उनके लिए अनकंफर्टेबल साबित हो सकते हैं.

गन या बम टॉयज
कई बार देखा जाता है कि कुछ मां-बाप अपने बच्चों को नकली गोली, बम, बारूद जैसे गेम या खिलौने लाकर दे देते हैं लेकिन ऐसा करने से बच्चों के अंदर हिंसात्मक व्यवहार जगने लगता है, जो कि अच्छा नहीं होता है.

विग
कुछ मां-बाप तो इतने शौकीन होते हैं कि उनके बच्चों के असली बाल होने के बावजूद वह उन पर नकली विग लगाकर पहनते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे भले इससे क्यूट दिखें लेकिन इससे उनके सिर में खुजली हो सकती है. इसलिए कभी बच्चों को नकली विग न पहनाएं.

केमिकल से रखें दूर
कुछ खिलौने ऐसे होते हैं जिनको बनाने के समय उनमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. इन खिलौनों पर होने वाला पेंट जब बच्चों के हाथों में लगता है तो यह उनमें जहर जैसा असर करता है. ध्यान रखें कि हमेशा बच्चों को अच्छी क्वालिटी के ही खिलौने दिलाएं.

ज्यादा दिन तक ब्रा न बदलने वाली लड़कियों-महिलाओं को हो सकती हैं ये दिक्कतें!

हर जिद को न करें पूरा
ध्यान रखें कभी बच्चों की हर जिद को पूरा ना करें. अगर वह रोते भी हैं तो कुछ समय के लिए रोने दें क्योंकि अगर आप उनकी हर इच्छा को चुटकियों में पूरा करेंगे तो यह उनकी सेहत, विकास, मेंटल हेल्थ तीनों के लिए हानिकारक हो सकता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top