Pitru Paksha 2023: आजकल हिंदुओं के मान्य पितृपक्ष चल रहे हैं. इस दौरान हिंदू अपने पूर्वजों और वंशजों का श्राद्ध करते हैं और कुल के देवताओं, पितरों और पुरुषों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं. पूर्वजों को वंशज माना जाता है, ऐसे में कहा जाता है कि जो लोग पितृ पक्ष के दिनों में अपने पूर्वजों और वंशजों को याद नहीं करते हैं या उनकी पूजा नहीं करते हैं तो इससे पितृ नाराज हो जाते हैं. वहीं अगर पितृ नाराज होते हैं तो इससे पितृ दोष लगता है और कई तरह की कठिनाइयां घर परिवार पर आने लगती हैं
ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर पितरों के नाराज होने पर इंसान को जिंदगी में कौन से संकेत मिलते हैं तो हम आपको बताते हैं कि अगर आपके पितृ आपसे नाराज हैं तो आपको कौन से संकेतों पर ध्यान देना चाहिए ताकि आप पितृ दोष से अपना बचाव कर सकें.
घर में पीपल का उगना
हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का बेहद ही महत्व है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीपल के पेड़ का घर पर उगना शुभ नहीं माना जाता है. कहते हैं कि अगर घर में पीपल का पेड़ उग रहा है तो इसका मतलब है कि पितृ नाराज हैं और यह उसी का संकेत है.
काम में रुकावट
घर के सदस्य दिन भर मेहनत करते हैं तो कई बार उनके काम में रुकावट आती है तो इसका मतलब भी पितरों की नाराजगी से जोड़ा जाता है. इसे पितृ दोष के लक्षणों में से एक माना जाता है.
ये संकेत बताते हैं कि आपके ऊपर है पितृ दोष, करें ये उपाय वरना हो जाएंगे बर्बाद
घर में बार-बार लड़ाइयां होना
कहते हैं अगर किसी के पूर्वज या पितृ नाराज है तो उनके घर में बार-बार लड़ाई की स्थिति पैदा होती है. घर में बार-बार सदस्यों के बीच कलह और लड़ाई को भी पितरों के नाराज होने का संकेत मान्य होता है.
शादी में रुकावटें आना
हिंदू धर्म में मान्यता है कि अगर किसी की शादी में बार-बार रुकावटें या बाधाएं आ रही हैं या फिर किसी की शादी होते-होते रुक जाती है या फिर कोई अन्य बात होती है तो भी इसे पितरों की नाराजगी ही माना गया है.
जानिए आखिर क्यों मनाएं जाते हैं श्राद्ध, भोजन-पानी का दान खोलता है स्वर्ग के द्वार
अचानक से धनहानि
हिंदुओं में माना जाता है कि अगर किसी को अचानक से धन हानि हो जाए या फिर उनकी ग्रह स्थिति बिगड़ जाए तो इसका मतलब होता है कि उनके पितृ उनसे नाराज हैं और उन पर पितृ दोष लगा हुआ है.
संतान सुख में समस्या
कहते हैं अगर किसी को संतान सुख मिलने में दिक्कत आ रही है तो इसे भी पितरों की नाराजगी से जोड़ा जाता है. कहते हैं अगर किसी के पितृ नाराज हैं तो उन्हें संतान सुख मिलने में दिक्कत होगी और वह संतान सुख देने के विरोध में ही रहेगी.
Pitru Paksha 2023: इस तारीख से शुरू होंगे पितृ पक्ष, जानें श्राद्ध का महत्व, तिथियां और विधि
घर के सदस्यों का बार-बार बीमार होना
अगर परिवार का कोई सदस्य बार-बार बीमार हो जाता है या फिर उसकी कोई गंभीर बीमारी ठीक नहीं हो रही है तो इससे भी पितरों की नाराजगी से ही जोड़ा जाता है.
अगर आपके घर में ये संकेत नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि पितृ आपसे नाराज हैं. इन संकेतों से पता लगाया जा सकता है कि आपके ऊपर पितृ दोष है कि नहीं है.
Comments are closed.