School Closed In Rajasthan: राजस्थान समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में गिरावट के साथ कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सुबह और शाम के समय सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट आने और राज्य के उत्तरी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर और पाले से छूटी लोगों की धूजणी, IMD ने जारी की चेतावनी
जयपुर में कब तक रहेगी छुट्टी
अवकाश घोषित किए गए जिलों में जयपुर, कोटा, बारां, बूंदी, हनुमानगढ़, अजमेर, सीकर, डीडवाना, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, भरतपुर, फलोदी, चूरू, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, राजसमंद और श्रीगंगानगर शामिल हैं.
आदेश के अनुसार, जयपुर में शीतलहर और बढ़ती सर्दी को देखते हुए कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश 10 जनवरी तक, जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश 8 जनवरी तक रहेगा. यह आदेश जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा जारी किए गए हैं.
कोटा-बूंदी में स्कूल बंद
बूंदी जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 06 और 07 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के आदेश के मुताबिक, इन दो दिनों तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं कोटा जिले में कड़ाके की ठंड के चलते 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी बच्चों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल समय में बदलाव किया गया है. 6 से 8 जनवरी तक स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगी. दो पारियों में संचालित स्कूलों में पहली पारी 10 से 1 बजे और दूसरी पारी 1:05 से 4 बजे तक चलेगी.
अजमेर-दौसा में कब तक स्कूल बंद
दौसा में ठंड को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों में 06 और 07 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है.
प्रतापगढ़ में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 06 से 08 जनवरी तक बंद रहेंगे.
झालावाड़ जिले में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
अजमेर में कक्षा 5वीं तक के स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
डूंगरपुर में कक्षा 5वीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे.
बारां में कब तक स्कूलों में छुट्टी
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारां जिले में भी अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के आदेशानुसार, शीतलहर और बढ़ती ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 06 और 07 जनवरी को अवकाश रहेगा. आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अन्य जिलों में अवकाश की स्थिति
श्रीगंगानगर जिले में कक्षा 5वीं तक के स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय सुबह 10:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. शिक्षकों और संचालित परीक्षाओं का समय पूर्ववत रहेगा.
हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर खुशाल यादव के आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश 10 जनवरी तक रहेगा, जबकि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित होंगी.
AI Tools 2026: जो लोग नहीं सीखेंगे, वो पीछे रह जाएंगे!
सीकर में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 6 से 10 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे. वहीं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा.
भरतपुर, डीडवाना और चित्तौड़गढ़ में भी छुट्टी
डीडवाना में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.
चित्तौड़गढ़ में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 06 और 07 जनवरी को अवकाश रहेगा.
भरतपुर में सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 06 से 08 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है. इसके साथ ही भरतपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 से 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने साफ किया है कि आदेशों का पालन अनिवार्य होगा और उल्लंघन की स्थिति में संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

