Weather Rajasthan 9

Rajasthan Weather: ठंडी हवाओं से कंपा राजस्थान! नागौर में 14.8 डिग्री, कई जिलों में तापमान गिरा

Rajasthan Weather: उत्तर भारत से चल रही ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान में हल्की सर्दी का असर महसूस किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से बर्फीले इलाकों से आने वाली उत्तरी हवाओं ने पूरे प्रदेश के मौसम में ठंडक घोल दी है. दिन के समय भले ही तेज धूप खिल रही हो, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाओं का असर बढ़ने लगता है. रात के समय सर्दी का अहसास साफ महसूस किया जा सकता है. बुधवार को पूरे दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता रहा. कहीं तापमान बढ़ा तो कहीं गिरावट दर्ज की गई. दिन और रात के तापमान में यह उतार-चढ़ाव राजस्थान के अधिकांश जिलों में देखने को मिला.

मौसम केंद्र जयपुर द्वारा जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को नागौर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. नागौर का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे कम था. हालांकि 15 से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिन के तापमान में भी कुछ स्थानों पर इजाफा तो कहीं गिरावट दर्ज हुई. पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन के समय धूप के कारण गर्माहट रही. बाड़मेर और जैसलमेर में दोपहर के समय तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक सप्ताह तक दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जबकि रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट संभव है.

बुधवार को भले ही कुछ जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन पूरे राजस्थान में तापमान अब भी सामान्य से नीचे बना हुआ है. दिन और रात दोनों समय का तापमान औसत से कम दर्ज किया गया है. नागौर में रात का तापमान 14.8 डिग्री, सीकर में 15.0 डिग्री, फतेहपुर में 15.3 डिग्री, जालोर में 15.5 डिग्री, पिलानी में 16.0 डिग्री, वनस्थली में 16.1 डिग्री, दौसा में 16.2 डिग्री, लूणकरणसर और अजमेर में 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इन इलाकों में रात के समय ठंडक और बढ़ गई है, जिससे सुबह-सुबह हल्की सर्द हवा का असर महसूस किया जा सकता है.

राज्य के छह जिलों में बुधवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इनमें बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, प्रतापगढ़, फलोदी और हनुमानगढ़ शामिल हैं. मौसम केंद्र जयपुर के आंकड़ों के अनुसार अंता (बारां) में न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री, जवाई डैम (पाली) में 17.2 डिग्री, चूरू और पाली में 17.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 17.3 डिग्री, भीलवाड़ा और डबोक में 17.4 डिग्री, जोधपुर में 17.5 डिग्री, अलवर में 17.8 डिग्री, गंगानगर में 18.7 डिग्री, जयपुर में 19.2 डिग्री, कोटा में 19.4 डिग्री, बाड़मेर में 20.2 डिग्री, संगरिया में 20.4 डिग्री, जैसलमेर में 20.5 डिग्री, बीकानेर में 20.6 डिग्री, प्रतापगढ़ में 20.9 डिग्री और फलोदी में 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के 7 अचूक उपाय: शुक्रवार से शुरू करें, धन वर्षा का बनेगा योग

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा. दिन में धूप के कारण हल्की गर्माहट बनी रहेगी, लेकिन रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी. खासकर उत्तर और मध्य राजस्थान के जिलों में सुबह और रात की ठंडक और बढ़ सकती है. फिलहाल प्रदेश में न तो किसी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है और न ही बारिश की कोई संभावना है. हालांकि नवंबर के पहले सप्ताह से तापमान में और गिरावट आ सकती है और सर्दी का असर और स्पष्ट महसूस होगा

Scroll to Top