Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार से आगामी सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यानी, फिलहाल बारिश की गतिविधियों पर विराम लग गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने और उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने के कारण आने वाले दिनों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है.
विशेषकर उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिल सकती है. इसके चलते सुबह और देर रात के समय ठंडक में वृद्धि होगी तथा कई क्षेत्रों में कोहरे का असर भी दिखाई दे सकता है. वहीं, दिन के समय हल्की धूप के साथ मौसम सुहावना लेकिन ठंडा बना रहेगा.
बता दें कि प्रदेश में सक्रिय रहा पश्चिमी विक्षोभ अब पूरी तरह कमजोर पड़ गया है, जिसके चलते बुधवार को किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई. हालांकि, बारिश थमने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्द हवाओं का असर बढ़ गया है.
विशेष रूप से सीकर, नागौर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं और अलवर जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. तापमान घटने के कारण लोगों को हल्की ठिठुरन महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का असर और तेज होने की संभावना है.
मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता का औसत स्तर 35 से 50 प्रतिशत के बीच रहा.
बीते दिन का अधिकतम तापमान
अजमेर में 29.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 29.8 डिग्री, अलवर में 30.5 डिग्री, जयपुर में 30.6 डिग्री, पिलानी में 30.6 डिग्री, सीकर में 28.5 डिग्री, कोटा में 31.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.8 डिग्री, बाड़मेर में 34.6 डिग्री, जैसलमेर में 33.0 डिग्री, जोधपुर में 32.6 डिग्री, बीकानेर में 30.6 डिग्री, चूरू में 29.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 29.7 डिग्री, नागौर में 30.9 डिग्री, जालौर में 32.4 डिग्री, सिरोही में 31.6 डिग्री, करौली में 30.3 डिग्री, दौसा में 31.8 डिग्री और झुंझुनूं में 27.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
गरासिया जनजाति: राजस्थान में जहां लड़कियां खुद भागकर लाती हैं दूल्हा…. और परिवार मनाता है जश्न!
बीते दिन का न्यूनतम तापमान
अजमेर में 17.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 16.4 डिग्री, अलवर में 15.6 डिग्री, जयपुर में 20.1 डिग्री, पिलानी में 15.6 डिग्री, सीकर में 18.0 डिग्री, कोटा में 19.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.9 डिग्री, बाड़मेर में 17.8 डिग्री, जैसलमेर में 15.5 डिग्री, जोधपुर में 18.0 डिग्री, बीकानेर में 16.0 डिग्री, चूरू में 14.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 15.9 डिग्री, नागौर में 12.7 डिग्री, जालौर में 18.9 डिग्री, सिरोही में 13.6 डिग्री, दौसा में 18.1 डिग्री और झुंझुनूं में 15.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.









