rajasthan me tej thand

Rajasthan weather: कड़ाके की ठंड से जमने लगा राजस्थान! शेखावाटी में पारा 2°C से नीचे, फसलों पर जमा पाला

Rajasthan Weather: उत्तर भारत से चल रही बर्फ़ीली हवाओं ने राजस्थान में कड़ाके की ठंड की शुरुआत कर दी है. शेखावाटी क्षेत्र में रात का तापमान लगातार गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है, जिससे खेतों में ओस जमने लगी है और पाला पड़ने से फसलों को नुकसान होने लगा है. प्रदेश में ठंड की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को राज्य के 15 से अधिक शहरों का तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में भी इस सीजन में लगातार दूसरी बार न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया.

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड बनी रहेगी. मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को राज्यभर में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में रिकॉर्ड किया गया. आर्द्रता का स्तर 35 से 90 प्रतिशत के बीच बना रहा, जिससे हवा में ठंडक और बढ़ गई.

फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 26.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.4 डिग्री, अलवर में 24.2 डिग्री और जयपुर में 25.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. पिलानी में 27.2, सीकर में 24.5, कोटा में 25.4, चित्तौड़गढ़ में 27.4 और जैसलमेर में 28.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इसी तरह जोधपुर में 27.7, बीकानेर में 23.3, चूरू में 25.3, श्रीगंगानगर में 22.9, डूंगरपुर में 26.1, जालौर में 21.6, फतेहपुर में 25.5, सिरोही में 21.6, करौली में 24.2, दौसा में 26.7 और झुंझुनूं में 25.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम शुष्क रहने के आसार
इस बीच, मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि पूरे राज्य में एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. इस कमजोर विक्षोभ के असर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे शीतलहर जैसी स्थितियों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

New Year Rashifal: 2026 का साल किस राशि के लिए शुभ रहेगा, किसके लिए अशुभ? यहां पढ़िए सालाना राशिफल

किसानों और आमजन दोनों के लिए राहत
शेखावाटी क्षेत्र में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. वहीं, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहने का पूर्वानुमान है. मौसम में ये हल्का सुधार किसानों और आमजन दोनों के लिए राहत लेकर आ सकता है.

Scroll to Top