rajasthan weather update

Rajasthan Weather: राजस्थान में अगले 24 घंटे शीतलहर का कहर, जानिए किन जिलों में सबसे ज्यादा गिरेगा पारा?

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है. शनिवार की रात अलवर, नागौर, सिरोही, सीकर, करौली, दौसा और लूणकरणसर जैसे जिलों में पारा सिंगल डिजिट में पहुंच गया. इन शहरों में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. रविवार को भी अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट जारी रही.

राजधानी जयपुर में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड का असर महसूस किया गया. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा और कहीं भी वर्षा की गतिविधियां दर्ज नहीं की गईं. बाड़मेर में सर्वाधिक तापमान 33.6°C और फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम 7.0°C दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा की आर्द्रता 25 से 55 प्रतिशत के बीच रही.

मौसम विभाग का अलर्ट: 11 नवंबर तक रहेगी ठंड तेज
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटों के दौरान जयपुर और अजमेर संभागों के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.

विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर तक तेज सर्दी बनी रहेगी और रात का तापमान कई जगह 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इस दौरान दिन में धूप का असर भी कुछ कम रहेगा.

शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं के सक्रिय रहने और रात में आसमान साफ रहने से मिट्टी तेजी से ठंडी हो रही है, जिससे तापमान लगातार गिर रहा है. विभाग का अनुमान है कि 11 नवंबर के बाद नया चक्रवातीय सिस्टम बनने से एक बार फिर मौसम में बदलाव संभव है.

रात में मोबाइल चलाने से पहले करें ये जरूरी सेटिंग्स ऑन! नहीं पड़ेगा आंखों पर असर

बीते दिन का राजस्थान के प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान (10 नवंबर)
अजमेर 29.7°C, अलवर 27.4°C, जयपुर 29.0°C, पिलानी 29.7°C, सीकर 27.5°C, कोटा 29.1°C, चित्तौड़गढ़ 30.3°C, बाड़मेर 33.6°C, जैसलमेर 31.7°C, जोधपुर 31.5°C, बीकानेर 31.3°C, चूरू 30.5°C, श्रीगंगानगर 29.4°C, नागौर 30.8°C, जालौर 31.8°C, सिरोही 29.6°C, करौली 28.2°C, दौसा 29.7°C और पाली 29.1°C दर्ज किया गया.

बीते दिन का राजस्थान के प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान (10 नवंबर)
अजमेर 10.4°C, भीलवाड़ा 11.6°C, अलवर 9.0°C, जयपुर 13.8°C, पिलानी 10.2°C, सीकर 7.5°C, कोटा 15.0°C, चित्तौड़गढ़ 11.4°C, बाड़मेर 17.1°C, जैसलमेर 14.7°C, जोधपुर 12.2°C, बीकानेर 14.6°C, चूरू 9.7°C, श्रीगंगानगर 12.1°C, नागौर 8.0°C, जालौर 11.2°C, सिरोही 8.8°C, करौली 9.5°C और दौसा 8.6°C दर्ज किया गया.

Scroll to Top