Rajasthan Weather Update: करीब एक सप्ताह की राहत के बाद राजस्थान में सर्दी का दौर एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. मंगलवार को प्रदेश के मौसम में ठंडक घुली नजर आई और सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतर शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. एक-दो शहरों को छोड़कर राज्य के लगभग सभी हिस्सों में तापमान नीचे आया है. जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय आसमान में कोहरे की चादर छाई रही, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया.
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का असर और तेज हो सकता है और प्रदेश में ठंड का मौसम दोबारा रफ्तार पकड़ने वाला है.
शेखावाटी और नागौर समेत कई इलाकों में पारा लुढ़का
मंगलवार को जोधपुर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर को छोड़कर राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. करौली में तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस और जालोर में 2.0 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया. शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान प्रदेश में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया, जहां मंगलवार को पारा 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं नागौर शहर का न्यूनतम तापमान भी गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आने से प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दी का असर स्पष्ट रूप से महसूस किया जा रहा है.
दिन में धूप, रात में बढ़ी ठिठुरन
हालांकि दिन के समय अभी भी कई जिलों में तेज धूप खिल रही है, जिसके कारण दिन के तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं आई है. इसके बावजूद कोहरे की वजह से सुबह के समय ठंड का असर बना रहता है, जबकि शाम होते-होते सर्दी फिर से अपना असर दिखाने लगती है. रात्रि के समय ठंड का प्रभाव और अधिक बढ़ने लगा है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है, लेकिन तापमान में लगातार गिरावट के चलते सर्दी का असर और तेज होने का अनुमान जताया गया है.

