Rajasthan में काल बनकर बरस रहा मानसून! नागौर-पाली समेत 4 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी
rajasthan weathe update

Rajasthan में काल बनकर बरस रहा मानसून! नागौर-पाली समेत 4 जिलों में भीषण बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को नया अपडेट जारी करते हुए चार जिलों-जयपुर, नागौर, पाली और अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इन इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा. लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.

प्रदेश के कई हिस्सों में बीते मंगलवार को अच्छी बारिश देखने को मिली. बांसवाड़ा जिले के भांगरा कस्बे में 6 इंच तक बारिश दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे अधिक रही. इसके अलावा अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, जोधपुर, करौली, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़ सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा. बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली.

अगले चार दिन दक्षिणी राजस्थान में मेहरबान रहेगा मानसून
मौसम केंद्र के अनुसार, अगले चार दिनों तक दक्षिणी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, वर्तमान में मानसून ट्रफ श्रीगंगानगर, सिरसा, आगरा, सीधी और संभलपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. हालांकि पूर्वी हवाएं थोड़ी कमजोर हुई हैं, जिसकी वजह से राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश का असर सीमित रहेगा.

1000162448

जयपुर में बादलों की आवाजाही
राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह से आसमान पर बादलों का डेरा है. मौसम विभाग ने जयपुर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. सुबह 7 बजे जयपुर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की उम्मीद है.

बता दें कि राजस्थान में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है और लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई हैं, वहीं कई जगहों पर मकानों की दीवारें गिरने और पुराने स्कूल भवनों के धराशायी होने जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं. इसके बावजूद गणेश चतुर्थी के आगमन को लेकर लोगों का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है. प्रदेश भर में बप्पा के स्वागत की तैयारियां पूरे जोश और श्रद्धा के साथ चल रही हैं. बाजारों में रौनक है और लोग पंडाल सजाने और मूर्तियों की स्थापना के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Scroll to Top