Rajasthan Weather: अगस्त का महीना बीतने की कगार पर आ चुका है तो वहीं राजस्थान में भादो के महीने में भी बादलों की मेहरबानी नहीं थम रही है. मौसम ने राजस्थान में विकराल रूप धारण कर रखा है. कई जिलों में हो रही ताबड़तोड़ बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है.
बताया जा रहा है कि बीते 48 घंटे में मरुधरा में बारिश की वजह से 12 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. वहीं, आज सोमवार 25 अगस्त को राजस्थान में मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज राजस्थान के 13 जिलों में झमाझम बादल बरसने वाले हैं. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी जयपुर समेत करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर, अलवर, बाड़मेर, पाली, दौसा, सिरोही, अजमेर और नागौर जिले में तेज मेघगगर्जन के साथ अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं चलेंगी, जिनकी स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
Lifestyle News: बच्चों की इम्यूनिटी पावर मजबूत करने के लिए उन्हें कौन सी एक्टिविटीज करने दें?
बता दें कि राजस्थान में कई जगहों पर ताबड़तोड़ बारिश के चलते चारों तरफ जल भराव की स्थितियां हो गई हैं. सड़कें-गलियां सब कुछ तालाब बन गए हैं. बांधों में पानी अपना रहा है. बीते रविवार को कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर में इतनी ज्यादा बारिश हुई कि निचले इलाकों में पानी भर गया. यहां तक की राहत कार्य के लिए सेवा के जवानों को आना पड़ा.
राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश के चलते प्रदेश की करीब 20 स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी तीन-चार दिनों में मरुधरा में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में यहां पर लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.
आगामी 26 अगस्त को मौसम की बात करें तो यहां पर प्रदेश के 10 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को जालौर, सिरोही और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.